मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में 19 सितंबर को ऑर्गनाइज होने वाले 8वें कॉन्वोकेशन के चीफ गेस्ट यूनिवर्सिटी के 1992 इलेक्ट्रॉनिक्स बैच के एल्युमिनस और इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज आईटीआई के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश राय होंगे.


गोरखपुर (ब्यूरो)। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने चीफ गेस्ट के रूप में राजेश राय को आमंत्रित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की। राजेश राय ने पूर्ववर्ती मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज में साल 1988 में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में एडमिशन लिया था। 1992 में उन्होंने बीई का एग्जाम क्वालिफाई किया। बीई करने के बाद 1993 से महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड, दिल्ली में 2008 तक काम किया। 2008 से 2020 तक एमटीएनएल मॉरीशस फिर 2020 से 2023 तक एमटीएनएल, मुंबई में कार्यरत रहे। एम टीएनएल, मुंबई में वे जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से एमटेक और फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री हासिल की है।आशीष पटेल होंगे स्पेशल गेस्ट
कॉन्वोकेशन में स्पेशल गेस्ट के रूप में प्रदेश सरकार में टेक्निकल एजुकेशन मिनिस्टर आशीष पटेल होंगे। गेस्ट्स के नाम फाइनल होने के बाद यूनिवर्सिटी ने निमंत्रण पत्र भेजने की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसके साथ ही कैंपस में दीक्षांत की तैयारियों में भी तेजी आ गई है।

Posted By: Inextlive