रेल सफर के दौरान अब दिखेगी हरियाली
-रेल ट्रैक के दोनों किनारे पर पौधरोपण कराएगा रेलवे
-रेलवे बोर्ड के निर्देश पर वन विभाग को कांटै्रक्ट देगा रेलवे GORAKHPUR: रेल ट्रैक के दोनों का नजारा अब और ज्यादा खूबसूरत होगा। इसके लिए रेलवे की ओर से रेल ट्रैक के किनारे पेड़ लगाए जाएंगे। सभी रेलवे जोन्स को सर्कुलर जारी किया गया है। रेलवे बोर्ड का निर्देश मिलते ही पौधरोपण के लिए वन विभाग से कांटै्रक्ट किया जा रहा है। कांट्रैक्ट फाइनल होते ही पौधरोपण का काम शुरू हो जाएगा। इससे पर्यावरण तो सुरक्षित होगा ही साथ ही सफर के दौरान खूबसूरत नजारा भी दिखेगा। लगेंगे पांच लाख पौधेरेलवे अधिकारियों के मुताबिक रेल ट्रैक के चौड़ीकरण होने व डबलिंग होने में रेल ट्रैक के किनारे से काफी पौधे कम हो गए है। इसके लिए रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने ट्रैक के किनारे पौधरोपण का फैसला लिया है। तय सीमा में वन विभाग रेल ट्रैक के किनारे पांच लाख पौधे लगाएगा। अधिकारियों का मानना है कि इससे रेलवे की जमीन भी सुरक्षित हो जाएगी। गौरतलब है कि रेल ट्रैक के दोनों किनारे 50 मीटर जमीन रेलवे की होती है। कई जगहों पर रेलवे की जमीन पर लोग कब्जा किए रहते हैं। पौधे लग जाने के बाद उनके चारों तरफ तारों का घेरा बनाकर जमीन को बचाया जा सकेगा।
तीन साल में पूरा होगा काम रेलवे अधिकारियों के मुताबिक वन विभाग को तीन साल में पौधरोपण का काम पूरा करना होगा। पौधों के रख-रखाव की जिम्मेदारी भी वन विभाग की ही होगी। रेलवे भी इसके लिए प्रयास कर रहा है।