गीडा में बनेगा आईटी पार्क, सितंबर तक मिली डेडलाइन
गोरखपुर (ब्यूरो)। डीएम विजय किरण आनंद व गीडा सीईओ पवन अग्रवाल समेत सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) की टीम ने आईटी पार्क स्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आईआईटी रुड़की द्वारा संरचना में बताई गई कमियों के अनुपालन में संस्था द्वारा मौके पर कॉलम में रेट्रोफिटिंग का कार्य कराया जाना पाया गया। जिस पर डीएम विजय किरण आनंद ने इसकी जांच थर्ड पार्टी एजेंसी से कराए जाने के साथ-साथ इसके क्वालिटी पर ध्यान देने का निर्देश दिया। डीएम ने निर्देश दिया कि बरसात से पहले कैंपस रेजिंग व अन्य आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था को पूरा कर लिया जाए। जिससे जलजमाव की स्थिति उत्पन्न ना हो सके। इसके बाद डीएम ने एसटीपीआई टीम के साथ गीडा आफिस में मीटिंग की। मीटिंग के दौरान तमाम परियोजना के संबंध में कार्यदायी संस्था इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड (ईपीआईएल) को सितंबर तक काम पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं आईटी कंपनियों के इंप्लाईज को व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए आईटी पार्क स्थापित कराया जाने की बात कही।नक्शा एप्रूवल के बाद निर्माण में आएगी तेजी
डीएम ने बताया कि गीडा (गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण) क्षेत्र में आईटी पार्क की स्थापना के लिए मैसर्स यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन लखनऊ के पक्ष में सेक्टर-7 में भूखंड संख्या बीएल-4 व 5 क्षेत्रफल 14500.00 वर्ग मीटर का भूखंड का आवंटन किया गया है। आवंटित भूखंड का लीज डीड की कार्यवाही पूरा करते हुए कॉरपोरेशन के पक्ष में भूखंड का कब्जा ट्रांसर्फर करा दिया गया है। इस भूखंड पर सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया एसटीपीआई नई दिल्ली द्वारा आईटी पार्क की स्थापना के लिए नक्शा भी एप्रूव्ड हो गया है। इसके बाद भूखंड पर निर्माण कार्य में तेजी आएगी।