गोरखपुर यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को संवाद भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया. अध्यक्षता करते हुए वीसी प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि स्टूडेंट्स को समाज से जोडऩा बहुत जरूरी है जिससे उनका सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास हो सके.


गोरखपुर (ब्यूरो)।उनको एनएसएस से जुडऩा बहुत जरूरी है। एनएसएस के स्वयंसेवक स्टूडेंट्स के लिए रोल मॉडल हैं। वीसी ने मेजर ध्यानचंद्र खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किए स्वयंसेवकों /स्वयंसेविकाओं सलोनी शर्मा, सन्नी कुमार सिंह, कृष्ण कुमार मिश्रा, वैष्वणी, अमृत सिंह, विकेश लाल आदि को मेडल एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका निकिता यादव ने वीसी को पोट्रेट गिफ्ट किया। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ। अश्विनी मिश्रा ने कहा कि आज पूरे देश में लगभग 40 लाख स्वयंसेवक कार्यरत हंै। एनएसएस के स्वयंसेवक समाज तथा देश के लिए सेवा भाव से आठों पहर तैयार रहते हैं। इस अवसर पर डॉ। जितेन्द्र कुमार, प्रो। कुमुद त्रिपाठी, डॉ। सुशील कुमार, डॉ। प्रभुनाथ, डॉ। अपरा त्रिपाठी, डॉ। कुसुम रावत, डॉ। स्मृति मल्ल, डॉ। सुमन कन्नौजिया,। डॉ रमेश चन्द उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive