- तराई चिकन गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल आज

- सीनियर और जूनियर कैटेगरी में अलग-अलग भिड़ेंगी टीमें

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : तराई चिकन गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट में इस्लामियां हॉक्स ने एमएसआई क्लब को 4-2 से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया। एमएसआई इंटर कॉलेज ग्राउंड पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में इस्लामियां हॉक्स के जुल्फेकार और खुर्शीद ने 5वें और 7वें मिनट में गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी। जवाब में एमएसआई क्लब ने एक गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया। जिसके बाद दोबारा हॉक्स ने जोरदार अटैक करते हुए 25वें और 26वें मिनट में दो गोल और दागकर टीम को काफी मजबूत पोजीशन में खड़ा कर दिया। टीम की ओर से जाकिर और सुहैल ने एक-एक गोल किए। लास्ट मिनट में एमएसआई क्लब ने एक और गोल कर 2-4 किया, लेकिन इसके बाद भी टीम को जीत नहीं मिल सकी।

अंडर 14 में एमएसआई कॉलेज फाइनल में

एमएसआई ग्राउंड पर ही अंडर 14 ग्रुप का दूसरा मैच एमएसआई इंटर कॉलेज और एफसीआई कोचिंग के बीच खेला गया। इसमें एमएसआई इंटर कॉलेज की टीम ने 2-0 से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई। एमएसआई की ओर से शारिक और समीर ने 1-1 गोल किया। ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी सुहैल अहमद ने बताया कि सीनियर ग्रुप का सेमिफाइनल मैच इस्लामियां हॉक्स और एफसीआई कोचिंग के बीच खेला जाएगा। वहीं जूनियर ग्रुप में एमएसआई इंटर कॉलेज और विश्वभारती स्कूल की टीमें आमने-सामने होंगी। मैच में आरपी विश्वकर्मा, नियाज अहमद, फिरोज अहमद और एनपी गौड़ ने रेफरी की जिम्मेदारी निभाई। इस दौरान नुरुल हुदा, एसवाई जफर, गुलाम सरवर आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive