- सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 25 जुलाई को दोबारा हुए एआईपीएमटी का रिजल्ट हुआ डिक्लेयर

- ग‌र्ल्स कैटेगरी में ईशा और ब्वाएज कैटेगरी में अजीत बने सिटी टॉपर

GORAKHPUR: ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट का रिजल्ट मंडे को डिक्लेयर हुए। इसमें सिटी के होनहारों ने एक बार फिर से खुद को प्रूव करते हुए दमदार परफॉर्मेस दी। इसमें जहां गीतावाटिका की रहने वाली ईशा वैश्य ने 50वीं रैंक हासिल की, वहीं अजीत 85वीं रैक हासिल कर ब्वाएज कैटेगरी में सिटी टॉपर बने। सिटी टॉप रहीं ईशा इससे पहले भी कमाल कर चुकी हैं और उन्होंने एम्स एंट्रेंस में 225 और यूपीसीपीएमटी में 16 वीं रैंक हासिल की थी।

रिजल्ट डिक्लेयर होते ही खिल उठे चेहरे

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 25 जुलाई को एआईपीएमटी दोबारा एग्जाम कंडक्ट कराया गया। मंडे को इसका रिजल्ट भी डिक्लेयर कर दिया गया। दोपहर 12.30 बजे रिजल्ट आने के बाद पीएमटी इंस्टीट्यूशंस पर स्टूडेंट्स की भीड़ जमने लगी। सभी अपने साथी का रिजल्ट जानने के लिए उत्साहित दिखे। गोरखपुर में इसके लिए कोई सेंटर नहीं था, इसके बाद भी करीब 2,500 स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल हुए। पूरे देश भर से 6,30,000 परीक्षार्थियों में 32,862 फीमेल्स और 32,073 मेल्स ने एआईपीएमटी क्लीयर किया है।

स्टार पीएमटी के अजीत को मिली 85 वीं रैंक

सिटी के स्टार पीएमटी ट्यूटोरियल्स में पढ़ने वाले अजीत प्रताप सिंह ने एआईपीएमटी में 85 वीं रैंक हासिल की है। इससे न सिर्फ गोरखपुर का बल्कि कोचिंग का नाम भी रोशन हुआ है। रूरल बैकग्राउंड के होने के बाद भी अजीत ने उत्कृष्ट सफलता अर्जित की है। स्टार पीएमटी ट्यूटोरियल्स के डॉयरेक्टर डॉ। राहुल राय ने बताया कि पिछले 16 वर्षो से इंस्टीट्यूट के होनहार लगातार कामयाबी का परचम लहरा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एआईपीएमटी में विवेक मिश्रा ने 448 रैंक प्राप्त की है।

36 स्टूडेंट्स ने लहराया परचम

एआईपीएमटी में स्टार पीएमटी के 36 स्टूडेंट्स ने कामयाबी का परचम लहराया है। इसमें कुमार यश ने 1033, शाज आरीफ 1094, शिवम राय, 1380, आकाश शुक्ला 1830, मोनिका पांडेय 4515, विवेक त्रिपाठी 4660, निकिता उपाध्याय 4332, फजला परवेज 3634, कुसुम सिंह 4700 और रित्वीक राणा सिंह ने 7263 रैंक हासिल कर स्टार पीएमटी का मान बढ़ाया है। वहीं न्यूरो सर्जन डॉ। रवि राय ने मेडिकल की बारीकियों से स्टूडेंट्स को रूबरू कराया। उन्होंने मेडिकल में क्वालिफाई करने के लिए स्टूडेंट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की। अंत में डॉ। राहुल राय ने सभी गेस्ट का धन्यवाद ज्ञापित किया।

एआईपीएमटी की कट ऑफ लिस्ट -

जनरल कैटेगरी - 442

ओबीसी कैटेगरी - 435

एससी - 298

एसटी - 289

Posted By: Inextlive