टुकड़ों में गुल बिजली बढ़ा रही टेंशन
- एक सप्ताह से बिना किसी जानकारी के हो रही कटौती
GORAKHPUR: बिजली विभाग शहर में आए दिन कोई ना कोई नई मुसीबत खड़ी कर ही देता है। पिछले एक हफ्ते से अचानक हो रही कटौती ने शहरवासियों का जीना मुहाल कर दिया है। स्थिति यह है कि पहले तय समय पर कट रही बिजली का अब कोई हिसाब ही नहीं रह गया है। समस्या से आम जन से लेकर व्यापारी तक काफी परेशान हैं। आठ सब स्टेशन हो जा रहे ठप19 सितंबर की रात फर्टिलाइजर में खराबी आ गई, जिसकारण शाम सात बजे से लेकर रात 10 बजे तक शहर के आठ सब स्टेशन की बिजली सप्लाई ठप रही। इसी तरह 20 सितंबर को फर्टिलाइजर में शाम 6.30 बजे खराबी आ गई, जिसे सही करने में साढ़े तीन घंटे का समय लगा और रात 10 बजे ठप रहे सात सब स्टेशंस को बिजली मिल सकी। वहीं, उसी दिन शाम सात बजे के करीब बरहुआं में भी खराबी आ गई, जिस कारण तीन और सब स्टेशन की बिजली चार घंटे के लिए गुल रही। इसी क्रम में 21 सितंबर की रात भी ट्रांसमिशन में खराबी आने के कारण लगभग आधे शहर में आठ घंटे तक बिजली गुल रही थी।