आईआरसीटीसी कराएगा स्पेशल दर्शन
-बेस्ट टूर पैकेज किया लांच, 5775 रुपए में करें शिरडी के साथ 3 ज्योतिर्लिग के दर्शन
- स्लीपर क्लास में ट्रेवल के साथ लोकल लेवल पर बस सर्विस और ठहरने की मिलेगी फैसिलिटी GORAKHPUR : आईआरसीटीसी की ओर से तीर्थ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को स्पेशल दर्शन यात्रा कराई जाएगी। इसके लिए आईआरसीटीसी ने बेस्ट टूर पैकेज लांच किया है, जिसमें खाने-पीने, रहने के साथ ही ट्रैवलिंग एक्सपेंसेज शामिल हैं। 20 को चलेगी स्पेशल ट्रेन स्पेशल ट्रेन के जरिए 20 से 26 मार्च तक चलने वाली इस यात्रा के लिए पैसेंजर्स को महज 5775 रुपए पेमेंट करना होगा। इसमें उन्हें शिरडी साईधाम, ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर के साथ त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिग का दर्शन कराया जाएगा। इसके साथ ही इस पैकेज में उन्हें स्लीपर में सफर के साथ ही तीन वक्त का खाना, नॉन एसी बस में लोकल ट्रैवलिंग और ठहरने के लिए आरामदायक जगह अवेलबल कराई जाएगी।लखनऊ और कानपुर से मिलेगी ट्रेन
आईआरसीटीसी की इस स्कीम का फायदा उठाने वाले पैसेंजर्स को लखनऊ और कानपुर से स्पेशल ट्रेन पकड़नी होगी। आईआरसीटीसी के टूरिज्म मैनेजर डीके मेंघी ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग के लिए पैसेंजर्स को लखनऊ के गोमतीनगर स्थित आईआरसीटीसी के ऑफिस में संपर्क करना होगा। इसके अलावा सारी डीटेल टूरिज्म की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर हासिल की जा सकती है। इस स्कीम का टूर कोड NZBD138 है।