नैक मूल्यांकन में 3.78 सीजीपीए के साथ ए प्लस प्लस ग्रेड हासिल करने के अवसर पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी की आईक्यूएसी टीम वीसी प्रो. राजेश सिंह के नेतृत्व में गवर्नर आनंदीबेन पटेल से बुधवार को राजभवन में मुलाकात करेगी.


गोरखपुर (ब्यूरो)।इस अवसर पर वीसी नैक सर्टिफिकेट को भी गवर्नर के साथ साझा करेंगे। इस टीम में नैक के सभी क्राइटेरिया कोऑर्डिनेटर्स और यूनिवर्सिटी के अधिकारी शामिल हैं। बैठक में यूनिवर्सिटी के आगे की कार्ययोजना पर प्रस्तुति होगी। वीसी प्रो। राजेश सिंह ने बताया, गवर्नर से सर्टिफिकेट साझा करने के बाद यूनिवर्सिटी इसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित अपने विशिष्ट पुरातन छात्रों से भी साझा करेगी। साथ ही इसे यूनिवर्सिटी के विभागों को भी दिया जाएगा। प्रो। अनुभूति बनीं एल्युमिनाई एसोसिएशन की अध्यक्ष
डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी की ओर से 29 अप्रैल से 1 मई के बीच में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल एल्युमिनाई मीट को भव्य बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। यूनिवर्सिटी के एल्युमिनाई एसोसिएशन का पुनर्गठन भी किया गया है। वीसी प्रो। राजेश सिंह ने प्रो। अनुभूति दुबे को एल्युमिनाई एसोसिएशन का नया अध्यक्ष बनाया है। एल्युमिनाई एसोसिएशन विभागों की मदद से 10,000 पुरातन छात्रों का डेटा बेस तैयार कर रहा है। इसके साथ ही सभी विभागों को सोशल मीडिया एकाउंट्स के जरिए पुरातन छात्रों को जोडऩे को भी कहा जा रहा है।

Posted By: Inextlive