Gorakhpur News : लाइन शिफ्टिंग और नई लाइन बनाने के मामले में जांच शुरू
गोरखपुर (ब्यूरो)।इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो के सदस्य विजय प्रताप सिंह ने चेयरमैन से बीते 23 मई को की थी। चेयरमैन ने शिकायत का संज्ञान लेकर पूर्वांचल एमडी को मामले की जांच कराकर रिपोर्ट मांगी। मुख्य अभियंता के निर्देश पर एसई महराजगंज ने दो अभियंताओं की टीम बनाकर जेई की जांच शुरू करा दी है।खंभे पर मिला ट्रांसफॉर्मर
दोनों अभियंताओं की टीम तीन दिन पहले शिकायतकर्ता के बताए स्थान बैजौली चौराहे पर पहुंची। चौराहे से गुजरने वाली 11 केवी एचटी लाइन के खभें पर 10 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगा मिला। उससे मोहम्मद खान के बिरयानी हाउस में दो किलोवाट का कॉमर्शियल कनेक्शन जुड़ा मिला। टीम के पूछताछ करने पर उपभोक्ता ने अवर अभियंता की पोल खोल दी। उसने अपने लिखित बयान में कहा कि जेई ने दो किलोवाट का कनेक्शन देने के लिए 22500 रुपये लिए। रुपए देने के सप्ताहभर बाद ही रिपेयर 10 केवी ट्रांसफॉर्मर वर्कशॉप से दिलाए। दूसरे दिन उन्होने दुकान के सामने से गुजर ही एचटी लाइन के खंभें पर ट्रांसफार्मर लगाकर दो किलोवाट का कनेक्शन दे दिया।
अभियंताओं ने वर्कशाप से भी जानकारी एकत्र की तो पता चला कि चौराहे के पास के ही गांव का ट्रांसफॉर्मर जलने पर उसे बदलने को वर्कशॉप में भेजा गया था। वहीं ट्रांसफॉर्मर जेई ने स्टोर के एई व अन्य से मिलकर उपभोक्ता को दिला दिया। अवैध लाइन निर्माण की जांच के दौरान टीम जब ग्राम अन्ध्या हरपुर तिवारी पहुंची तो भौचक रह गई। वहां मुर्गी फार्म हाउस के 27 केवीए बिजली कनेक्शन पर 160 केवी क्षमता का ट्रांसफॉर्मर लगा मिला। इस ट्रांसफॉर्मर को लगाने से संबंधित कोई कागजात टीम को नहीं मिला। तीन लाइन शिफ्टिंग की जांच अभी बाकी है। इसके बाद जांच टीम अपनी रिपोर्ट बनाकर मुख्य अभियंता व एसई को सौपेंगी। उसके बाद जेई के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। परतावल उपखंड के हरपुर फीडर क्षेत्र में पांच स्थानों पर अवैध लाइन शिफ्टिंग व लाइन निर्माण की शिकायत की जांच में 27 केवीए के कनेक्शन पर 160 केवीए का परिवर्तक मौके पर लगा मिला। जबकि विभागीय कागज में 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर स्वीकृत है। इसके संबंध में कोई जानकारी नहीं दे पा रहा है। - ई। विवेक पांडेय, जांच अधिकारी, एसडीओ घुघली