- रैगिंग मामले के बाद सख्ती से शुरू हुई जांच-पड़ताल

- जांच-पड़ताल करने पहुंचे सीओ कैंट ने मांगी छात्रों की सूची

GORAKHPUR : डीडीयूजीयू कैंपस में हुए रैगिंग मामले में सीओ कैंट ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। सीओ कैंट अभय कुमार मिश्र वेंस्डे को डीडीयूजीयू कैंपस पहुंचे। चीफ प्रॉक्टर डॉ। सतीश पांडेय से पूछताछ में शिकायत करने वाले एमए इंग्लिश के स्टूडेंट का नाम ढूंढ़ने को कहा गया है। रैगिंग के आरोपी स्टूडेंट्स की तलाश के लिए भी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले प्रवीण सिंह, सुमित और एश्वर्य नाम के सभी स्टूडेंट्स की डिटेल्स भी मांगी गई है।

15 स्टूडेंट्स की भेजी सूची

सीओ कैंट ने डीएसडब्लू डॉ। सुधीर श्रीवास्तव से भी पूछताछ की। वहीं जांच पड़ताल के दौरान इंग्लिश डिपार्टमेंट के एमए फ‌र्स्ट सेमेस्टर में पढ़ने वाले कुल 120 स्टूडेंट्स में से करीब 15 स्टूडेंट्स की सूची बनाई गई है। इन स्टूडेंट्स से पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि शिकायत करने वाला कौन है। हालांकि उसे स्टूडेंट्स का नाम गोपनीय रखा जाएगा। ये लिस्ट यूनिवर्सिटी की ओर से सीओ कैंट को दे दी गई है।

27 को बनाई जा सकती है कमेटी

यूनिवर्सिटी से जुड़े टीचर्स की मानें तो 27 जुलाई को एंटी रैगिंग कमेटी बनाई जा सकती है। आठ सदस्यीय टीम के सदस्य जो निर्णय लेंगे, उसके बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

मामले की जांच-पड़ताल जारी है। चीफ प्रॉक्टर से स्टूडेंट्स की सूची मांगी गई है। अब इसमें यह देखना होगा कि आखिरकार किसने शिकायत की है और वह तीन स्टूडेंट्स कौन है जिन्होंने इस तरह की हरकत की है।

अभय कुमार मिश्र, सीओ कैंट

Posted By: Inextlive