- डीडीयूजीयू के प्रशासनिक भवन में छात्रा से छेड़छाड़ का मामला

- कंप्लेन के बाद आरोपी कर्मचारी को रजिस्ट्रार ने कर दिया था सस्पेंड

- राज्य महिला आयोग द्वारा गठित महिला उत्पीड़न मुक्ति प्रकोष्ठ कर रही है जांच

GORAKHPUR: डीडीयूजीयू के प्रशासनिक भवन में छात्रा के साथ छेड़छाड़ के मामले की जांच पखवारे बाद भी जारी है। मामले की जांच कर रही महिला उत्पीड़न मुक्ति प्रकोष्ठ टीम ने एक पखवारा बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट रजिस्ट्रार को नहीं सौंपा है। जबकि मई में हुए छेड़छाड़ मामले में जांच रिपोर्ट हफ्ते भीतर मांगी गई थी। इस मामले में आरोपित कर्मचारी को रजिस्ट्रार ने पहले ही सस्पेंड कर दिया है।

छेड़छाड़ पर सस्पेंड

डीडीयूजीयू प्रशासकीय भवन के परीक्षा सामान्य विभाग में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर आरोप है कि उसने छात्रा को झांसा देकर उसके साथ छेड़छाड़ किया। मामला जब परीक्षा नियंत्रक डॉ। अमरेंद्र कुमार सिंह के पास पहुंचा तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से उसके खिलाफ कार्रवाई की। निलंबन के लिए वीसी और रजिस्ट्रार को लेटर लिखा। रजिस्ट्रार ने लेटर प्राप्त होते ही आरोपी कर्मचारी को निलंबित कर दिया।

टीम को सौंपी जांच

रजिस्ट्रार अशोक कुमार अरविंद ने बताया कि मामला गंभीर था। इसलिए जांच के लिए महिला आयोग द्वारा गठित महिला उत्पीड़न मुक्ति प्रकोष्ठ को जांच सौंप दी गई। सस्पेंशन के एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी गई थी लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं मिली। इस कारण इस मामले में आगे की कार्रवाई नहीं हो पा रही। जैसे ही रिपोर्ट मिलती है, आरोपी कर्मचारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया जाएगा।

महिला उत्पीड़न मुक्ति प्रकोष्ठ ने अभी तक रिपोर्ट सबमिट नहीं की है। प्रकोष्ठ के सदस्यों से बात की जाएगी। रिपोर्ट मिलते ही आरोपी कर्मचारी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

- अशोक कुमार अरविंद, रजिस्ट्रार, डीडीयूजीयू

Posted By: Inextlive