इंटरनेशनल गाय चोर पकड़े गए
- गोरखपुर चुराकर नेपाल में करते थे सौदा
- तिवारीपुर एरिया से 45 गायों की कर चुके हैं चोरी GORAKHPUR: तिवारीपुर पुलिस ने गाय चोरों के इंटरनेशनल गैंग को पकड़ा है। ट्यूज्डे को सूर्यकुंड में गाय चुराने के चक्कर में दोनों पकड़ गए। गाय ले जाने वालों के पकड़े जाने की सूचना पर कई लोग थाने पहुंच गए। लोगों ने बताया कि चोर मोहल्ले से करीब ब्भ् गायें गायब कर चुके हैं। आरोपियों के खिलाफ चोरी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने जेल भेज दिया। उनके तीन अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। वर्ष ख्0क्ब् में चौरीचौरा पुलिस ने भैंस चोरों के एक गैंग का खुलासा किया था। दिन दहाड़े गाय चुराने के चक्कर में धरे गएकरीब एक माह से सूरजकुंड, सूर्यबिहार, पुराना गोरखपुर मोहल्ले से लोगों की गायें गायब हो रही थी। मोहल्ले के लोग परेशान थे कि आखिर उनकी गायें कौन ले जा रहा। गाय चोरी से परेशान लोग सतर्क हो गए। ट्यूज्डे दोपहर लोगों ने सूरजकुंड में मैना देवी स्कूल के पास गाय बंधी देखी। कुछ देर बाद वहां एक पिकअप आई जिसमें सवार लोग गायों को लादने लगे। तभी मोहल्ले के लोगों ने पकड़ लिया। तीन अन्य भाग निकले जबकि दो की जमकर धुनाई की। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों की पहचान महराजगंज जिले के बड़हरा निवासी राजकुमार और पीपीगंज के भरवल निवासी गणेश यादव के रूप में हुई। उनके तीन अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।
गोरखपुर से गाय चुराकर नेपाल ले जाते थे आरोपी सूर्य बिहार निवासी सुरेंद्र की एक गाय, लालमन की दो, गुड्डू यादव की नौ, नगीना की दो, नाथसरन की एक और बाली पासवान की एक गाय चोरी हो चुकी है। एक हफ्ते के भीतर चोर इनकी गायें लेकर चले गए। पकड़े गए लोगों ने पुलिस को बताया कि उनके निशाने पर दुधारू गाय थीं। उनको चुराकर नेपाल में बेचा जाता है। फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर लगे पिकप से गायों को नेपाल ले जाता है। पकड़े गए लोगों शामिल एक आरोपी भ्0 हजार देकर मामले को रफादफा करने की बात कर रहा था। हालांकि पब्लिक उनसे समझौते को तैयार नहीं हुई। गाय चुराने के दो आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेज दिया गया है। उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। युवक कई दिनों से मोहल्ले में गाय चुरा रहे थे। राधेश्याम राय, एसओ तिवारीपुर