MMMUT Gorakhpur में इंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी जोनल स्पोट्र्स फेस्ट का आज से आगाज, 702 स्टूडेंट्स करेंगे पार्टिसिपेट
गोरखपुर (ब्यूरो)।दो दिवसीय कॉम्प्टीशन का शुभारंभ वीसी प्रो। जेपी सैनी करेंगे। कॉम्प्टीशन में 12 संस्थानों के 702 स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट करेंगे। कॉम्प्टीशन में एथलेटिक्स समेत आठ तरह के खेलों का आयोजन किया जाएगा। विनर्स एक व दो दिसंबर को होने वाले स्टेट लेवल कॉम्प्टीशन लखनऊ में पार्टिसिपेट करेंगे। जोनल सेंटर है एमएमएमयूटीएमएमएमयूटी छात्र क्रिया कलाप परिषद के अध्यक्ष प्रो। राकेश कुमार और उपाध्यक्ष डॉ। राजन मिश्र ने बताया कि डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) ने पहली बार प्रदेश की टेक्निकल यूनिवर्सिटीज के बीच स्पोट्र्स कॉम्प्टीशन आयोजित कराने का फैसला लिया है। इसके लिए एमएमएमयूटी को जोनल सेंटर बनाया गया है। जोनल स्तर पर शुक्रवार से होने वाली कॉम्प्टीशन की तैयारियां पूरी हो गई है। कॉम्प्टीशन में एमएमएमयूटी के अलावा 12 संस्थानों ने पार्टिसिपेट करने की सहमती जताई है। इन सभी संस्थानों के 702 खिलाड़ी पार्टिसिपेट करेंगे।इन गेम्स का होगा आयोजन
कॉम्प्टीशन के अंतर्गत एथलेटिक्स में 100, 200, 400, 800, 4*10 मि। रिले, लांग जंप, हाई जंप, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो का आयोजन होगा। इसके अलावा बैडमिंटन, बास्केटबाल, चेस, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस, वालीबॉल पुरुष व महिला वर्ग में आयोजित किया जाएगा।इन संस्थानों की टीमें करेंगी पार्टिसिपेट
बीआरडी मेडिकल कॉलेज, सरदार पटेल कॉलेज ऑफ फार्मेसी- गोरखपुर, बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी- गोरखपुर, बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी- गोरखपुर, ताहिरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस- गोरखपुर, केआईपीएम कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, गोरखपुर, आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज ऑफ फार्मेसी, गोंडा, आईटीएम गीडा, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज- आजमगढ़, आईटीएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी- महराजगंज, एलपीएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी- देवरिया और एमएमएमयूटी- गोरखपुर की टीम शामिल है।