दुर्घटना संभावित क्षेत्रों व ब्लैक स्पॉट में सुधार के साथ सुगम बनाने के निर्देश
देहरादून(ब्यूरो) : डीएम सोनिका की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। जिसमें डीएम ने ब्लैक स्पॉट में किये गए सुधार की जानकारी लेते हुए दुर्घटना संभावित क्षेत्रों व ब्लैक स्पॉट को मानक के अनुरूप सुधार करते हुए सड़क को सुगम बनाने के निर्देश दिए।
हर 15 दिन में बैठक हो सुनिश्चित
डीएम ने एसपी ट्रैफिक व संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया किया रैस ड्राईव पर प्रतिबंध लगाने, हेलमेट का यूज करने के साथ वाहन ड्राइव करते वक्त सीट बैल्ट का अुनपालन कराने के लिए नियमित अभियान चलाने के लिए कहा। डीएम ने ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने के साथ ही इस पर हर 15 दिन में बैठक सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी, एनएच व एनएचआई के अधिकारियों को स्पीड लिमिट के साइन बोर्ड लगाने के साथ ही चकराता, मसूरी जैसे पहाड़ी क्षेत्र की सड़कों पर अनिवार्य रूप से क्रॉस बेरियर लगाने के निर्देश दिए।
वाहन दुर्घटनाओं की जानकारी लेते हुए डीएम दुर्घटनाओं के कारणों की पहचान करते हुए सुरक्षात्मक उपाय अपनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने समिति के अधिकारियों को संयुक्त रूप से निरीक्षण करते हुए दुर्घटना स्थलों पर सुधारीकरण कार्य करवाने के भी कहा। डीएम ने ओवर स्पीड पर रोक लगाने के साथ ही हेलमेट व सीट बेल्ट का अनुपालन कराने के लिए नियमित अभियान चलाने के निर्देश दिए। इस दौरान एसपी ट्रैफिक सर्वेश पंवार, ईई पीडब्ल्यूडी जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी, संभागीय परिवहन अधिकारी आरसी तिवारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेन्द्र विराटिया, एनएचआई, एनएच, पीडब्ल्यूडी के अन्य खंडों के अधिकारियों सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।