Gorakhpur News : पीजी की 21 सीटों की मान्यता के लिए निरीक्षण आज से
गोरखपुर (ब्यूरो)।कुछ विभागों में पीजी की बढ़ी हुई सीटों पर पहले वर्ष की मान्यता होनी है। यह निरीक्षण दो दिवसीय है। बताया जा रहा है कि कुछ विभागों में निरीक्षण ऑनलाइन जबकि कुछ में ऑफलाइन होगा।पीजी की हैं तीन-तीन सीटेंमानसिक रोग विभाग और रेडियोलॉजी विभाग में पीजी की तीन-तीन सीटें हैं। तीन वर्ष पूर्व इन्हें पीजी की मान्यता मिली। अब इन विभागों की मान्यता स्थाई होनी है। यहां पहले बैच के अंतिम वर्ष की परीक्षा चल रही है। इनके स्थाई मान्यता के लिए शुक्रवार को टीम बीआरडी पहुंचेगी। इन विभागों का ऑफालाइन निरीक्षण होगा। इन विभागों में पीजी के छात्रों के अंतिम वर्ष के परीक्षा लेने के तरीकों की भी एनएमसी पड़ताल करेगी।हड्डी में हैं पांच सीट
इसके अलावा हड्डी रोग विभाग में पीजी की पांच, नेत्ररोग में चार, पैथोलॉजी में पांच और फिजियोलॉजी में दो सीटों के लिए एनएमसी निरीक्षण करने आएगी। इनमें निरीक्षण ऑनलाइन हो सकता है। इसको देखते हुए तैयारियां पूरी कर ली गई है। गुरुवार को दिनभर विभागों में कागजात दुरुस्त किए गए। शिक्षकों को की छुट्टियों को निरस्त कर दिया गया है। कर्मचारी दिनभर विभागों में साफ सफाई में जुटे रहे। पीजी के साथ-साथ यूजी छात्रों को भी विभाग में मौजूद रहने के निर्देश मिले हैं।
वार्ड और अन्य संसाधन का करेगा होगा निरीक्षण पिं्रसिल डॉ। गणेश कुमार ने बताया कि एनएमसी विभाग में संसाधनों के साथ शिक्षकों की उपस्थिति और उनकी संख्या की पड़ताल करेगी। छात्रों की शिक्षा के लिए मौजूद संसाधनों को देखेगी। विभागों से संबंधित वार्ड का भी निरीक्षण होगा। उसमें भर्ती मरीजों की संख्या भी देखी जाएगी। उम्मीद है कि एनएमसी के सभी मानकों पर कॉलेज खरा उतरेगा।