कागजों पर दिखा इनोवेटिव माइंड्स का जादू
- 'डॉन द पेपरिका' में पेपर मेड ड्रेस का फैशन शो हुआ ऑर्गेनाइज
- एमएमएमयूटी के एडिटोरियल बोर्ड के फेस्ट में दिखा बडिंग इंजीनियर्स का हुनर GORAKHPUR : मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में संडे को कागजों पर इनोवेटिव माइंड्स का जादू देखने को मिला। एडिटोरियल बोर्ड की ओर से ऑर्गेनाइज 'उद्गार' में अजब-गजब मुकाबलों में बडिंग इंजीनियर्स ने अपनी क्रिएटिविटी दिखाई। इसमें 'डॉन द पेपरिका' इवेंट प्रोग्राम का सेंटर ऑफ अटै्रक्शन रहा। इसमें बडिंग इंजीनियर से इनोवेटिव माइंड का यूज कर पेपर से न सिर्फ ड्रेस डिजाइन की बल्कि उनको पहनकर रैंप वॉक भी की। इसमें उन्होंने रियल दिखने वाले एक से एक फैशनेबल ड्रेस डिजाइन किए। रंगों का बेधड़क इस्तेमाल कर बनाई रंगोलीएमएमएमयूटी में एनुअल इवेंट के दौरान डिफरेंट कॉम्प्टीशन ऑर्गेनाइज किए गए। इस दौरान बडिंग इंजीनियर्स का हुनर परखने के लिए रंगोली कॉम्प्टीशन भी ऑर्गेनाइज किया गया। जिसमें बडिंग इंजीनियर्स ने रंगों का बेधड़क इस्तेमाल कर रंगोली बनाई। वहीं 'काइट रनर' में बडिंग इंजीनियर्स ने पहले काइट बनाई तो फिर उसे उड़ाकर कॉम्प्टीशन में हिस्सा लिया। इसमें गर्ल्स और ब्वाएज दोनों ने ही बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
राइटिंग में भी दिखाया टैलेंटएक तरफ जहां लाइव इवेंट ऑर्गेनाइज हुए वहीं दूसरी ओर कविता और कहानी राइटिंग कॉम्प्टीशन भी ऑर्गेनाइज किया गया। इसमें स्टूडेंट्स ने अपने दिमाग में उमड़ रहे शब्दों के भंवर को कागजों पर जगह दी और अपने अंदर छिपे टैलेंट को सबके सामने पेश किया। इस दौरान मेंहदी लगाओ कॉम्प्टीशन भी ऑर्गेनाइज किया गया, जिसमें बड़ी तादाद में स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। कॉम्प्टीशन के बाद सभी स्टूडेंट्स को प्राइज दिए गए।