- मोबाइल कंपनी का इंजीनियर बताकर कराई बुकिंग

- खोराबार एरिया के रामनगर कड़जहां में मिला ड्राइवर

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : मोबाइल कंपनी का इंजीनियर बनकर बदमाश ने कार लूट लिया। अचेत हाल ड्राइवर को रामनगर कड़जहा में छोड़कर वह गाड़ी ले गया। होश में आने पर ड्राइवर ने ओनर को सूचना दी। गाड़ी मालिक के पहुंचने पर दोनों खोराबार थाने गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आरोपी ने फर्जी आईडी लगाकर गाड़ी बुक कराई थी।

गोरखपुर के लिए कराई थी बुकिंग

मऊ जिले के लखीसराय एरिया के बकवल निवासी कमलाकांत सिंह टैक्सी चलवाते हैं। सैटर्डे को उनका ड्राइवर सुदामा टैक्सी स्टैंड पर था। तभी एक व्यक्ति व्हीकल बुक कराने पहुंचा। खुद को मोबाइल कंपनी का इंजीनियर बताते हुए गोरखपुर आने की बात की। व्हीकल लेकर वह सैटर्डे को गोरखपुर आया। सिविल लाइंस एरिया में ड्राइवर को जूस को पिलाकर चौरीचौरा चलने को बोला। कहा कि 10 मिनट का काम है। वहां से लौटकर आते हैं।

होश आया तो खुद को तख्त पर पाया

कूड़ाघाट तक पहुंचने के बाद ड्राइवर को नींद आने लगी। इंजीनियर ने उसको आराम करने की सलाह दी। नींद खुली तो ड्राइवर ने अपने को तख्त पर लेटा पाया। वह एक ढाबे के सामने तख्त पर था। ढाबे के कर्मचारियों ने उसको खाना खाने को जगाया तो उसकी नींद खुली। अपने आसपास गाड़ी न पाकर वह घबरा गया। उसने लोगों से पूछा तो पता लगा कि वह रामनगर कड़जहा में है। गाड़ी गायब होने की सूचना उसने मालिक को दी। संडे को गोरखपुर पहुंचे कमलाकांत ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई। मऊ स्थित एक होटल में आरोपी के ठहरने के सबूत सीसीटीवी फुटेज में मिले हैं। होटल में ठहरने के लिए उसने बिहार के पते की आईडी यूज की है।

मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। खुद को इंजीनियर बताने वाले बदमाश ने फर्जी आईडी यूज की है। मऊ पुलिस भी इस मामले की पड़ताल कर रही है।

श्यामलाल यादव, एसओ खोराबार

Posted By: Inextlive