कैंपियरगंज में शुक्रवार को बड़ी घटना हो गई. पुरानी रंजिश में दोपहर मोहनाग गांव में मनबढ़ ने दरवाजे पर खेल रहे 19 माह के बच्चे की पटककर हत्या कर दी. चार वर्ष पहले आरोपित अपने पिता की भी हत्या कर चुका है. बच्चे के मां की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपित को अरेस्ट कर लिया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। अनुज साहनी का बेटा आदर्श शुक्रवार की दोपहर दो बजे घर के बाहर खेल रहा था। उधर से गांव का अशोक पटेल साइकिल से गुजर रहा था। पीछे पैदल उसकी पत्नी भी आ रही थी। जैसे ही वह अनुज के घर के सामने पहुंचा, साइकिल रोककर आदर्श को गाली देते हुए थप्पड़ मार दिया। रोने पर आसपास की महिलाएं बचाने के लिए दौड़ीं, लेकिन उसने पैर पकड़कर जमीन पर पटक दिया। इससे आदर्श की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना के बाद वह कूदने और दौडऩे लगा, जिससे चोटिल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे पकड़कर सीएचसी लाई। उपचार कराने के बाद पूछताछ की। पुरानी रंजिश में हत्या
पहले उसने बताया कि उसकी बकरी जल गई थी और मासूम उसे देखकर हंस रहा था, लेकिन फिर उसने दूसरी कहानी बतानी शुरू कर दी। आरोपित ने चार वर्ष पहले पिता गुरदीन पटेल को कुल्हाड़ी से हमला कर मार डाला था। पुलिस ने उसे जेल भेजा था, जिसमें जमानत पर छूटा था। आदर्श की मां सिमरन देवी ने पुलिस को बताया कि आरोपित अशोक पटेल के परिवार से उसकी पुरानी रंजिश है। एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Posted By: Inextlive