- आरपीएम एकेडमी प्रजेंट्स आई नेक्स्ट बाइकॉथन सीजन-7 में दिखा गोरखपुराइट्स का उत्साह

- फ्लैग ऑफ के बाद सड़कों पर निकला साइकिल्स का हुजूम, चारों तरफ मच गई धूम

GORAKHPUR : सुबह की खूबसूरत आबोहवा के बीच सड़कों पर कूल टी-शर्ट व कैप पहने गोरखपुराइट्स ने जब साइकिलें थामीं तो चारों तरफ आरपीएम एकेडमी प्रजेंट्स आई नेक्स्ट बाइकॉथन सीजन-7 की धूम मच गई। एक कतार में खड़े साइकिलिस्ट्स ने फ्लैग ऑफ के बाद अनुशासित ढंग से रैली में पार्टिसिपेट कर एंवायर्नमेंट सेफ्टी का मैसेज दिया तो राह चलते लोग भी देखते रहे गए। आई नेक्स्ट?बाइकॉथन सीजन-7 में लगभग सात हजार पार्टिसिपेंट्स ने एक साथ हिस्सा लेकर इतिहास रच दिया।

एसएसपी ने किया फ्लैग ऑफ

रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम के बाहर सुबह चार बजे से ही साइकिल्स संभाले गोरखपुराइट्स का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था। पांच बजते-बजते सैकड़ों लोग वेन्यू के बाहर कतार में खड़े हो चुके थे। दिन चढ़ना शुरू हुआ तो भीड़ ने रफ्तार पकड़ी। निर्धारित समय पर एसएसपी लव कुमार ने फ्लैग ऑफ कर रैली को रवाना किया। जिसके बाद बच्चों ने कमान संभाली और सड़कों पर निकल पड़ा बाइकॉथन का कारवां। यूनिवर्सिटी चौराहा, छात्रसंघ चौराहा, बेतियाहाता होते हुए कुछ ही देर में रैली वापस स्टेडियम पहुंच गई।

म्यूजिकल शो ने जमाई रंगत

साइकिल रैली खत्म होने के बाद पार्टिसिपेंट्स व गेस्ट्स ने स्टेडियम में एंट्री की, जहां उनकी इंतजार खत्म हुआ एक म्यूजिकल सरप्राइज से। उदय भारत के 'लूम' बैंड ने 'वंदेमातरम' गाकर सबमें जोश भरा तो हर हाथ हवा में लहराता नजर आया। भू्रण हत्या पर उरूस के डांस परफॉर्मेस ने हर खास-ओ-आम को झकझोर दिया। उदय भारत म्यूजिकल ग्रु्रप की टीम की कोआर्डिनेटर अनुश्री त्रिपाठी थी। बैंड में बतौर लीड गिटारिस्ट ईश्वर, बेस गिटार पर अमन, रिद्म गिटार पर सौरभ, ड्रम पर विनीत व वोकलिस्ट अभिषेक ने अपनी परफॉर्मेस से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।

विनर्स को मिली साइकिल

गेस्ट्स के सम्बोधन के बाद चीफ गेस्ट सदर सांसद योगी आदित्यनाथ ने पहला लकी ड्रॉ निकाला। दीप नरायण मिश्रा फ‌र्स्ट विनर बने। इसके अलावा कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह, मेयर डॉ। सत्या पांडेय, आरपीएम एकेडमी की प्रिंसिपल आराधना शाही, दिव्यमान हॉस्पिटल से डॉ। आशीष ने लकी ड्रा निकाला। जिसमें युवराज जायसवाल, अदिति शर्मा, अमित पटेल और सरेंद्र कुमार विजेता रहे। सभी को टाटा स्ट्रायडर की ओर से क्लासी बाइक गिफ्ट की गई। बाइकॉथन में सामाजिक संस्था पहला कदम और नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स के अधिकारियों ने लोगों को डिजास्टर से निपटने के टिप्स भी दिए।

सबने किया पार्टिसिपेट

आरपीएम एकेडमी प्रजेंट्स आई नेक्स्ट बाइकॉथन सीजन-7 में हर एजग्रुप के लोगों ने पार्टिसिपेट किया। आम आदमी से लेकर वीआईपीज की मौजूदगी ने इवेंट को और भी खूबसूरत बना दिया। इवेंट में आरपीएम एकेडमी के प्रबंधक अजय शाही, प्रधानाचार्य आराधना शाही, दिव्यमान हॉस्पिटल के निदेशक डॉ। आशीष, टाटा स्ट्रायडर की ओर से प्रांजल डिस्ट्रीब्यूटर्स के पंकज जायसवाल, क्रेजी फन फूड्स के सचिन अग्रवाल, सक्सेना क्वेश्चन बैंक के धीरज सक्सेना, मैक्स क्लीन के मनीष श्रीवास्तव, जीएनआई सीविंग मशीन की ओर से रिंकू भाई, स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजीव गुप्ता, विख्यात एस्ट्रोलाजर पंडित नरेंद्र उपाध्याय मौजूद रहे। इसके अलावा संयुक्त व्यापार मंडल के संयोजक सीताराम जायसवाल, अध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह मुन्ना, गोलघर व्यापार मंडल के नेता अभिषेक शाही, जिला अस्पताल के एसआईसी डॉ। एचआर यादव, राज हॉस्पिटल के निदेशक डॉ। अभिषेक यादव, सीतापुर आई हॉस्पिटल के डॉ। कमलेश शर्मा, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अश्वनी श्रीवास्तव, मधुसूदन दास डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। प्रदीप श्रीवास्तव, इनरव्हील क्लब आफ गोरखपुर होराइजन की अध्यक्ष स्वीटी अग्रवाल, रेड पल्स यूथ ट्रस्ट के सेक्रेटरी अमित पटेल व जेल विजिटर विजेंद्र सिंह भी बाइकॉथन का हिस्सा बने। बाइकॉथन के स्टेज का संचालन राजेश चौहान ने किया।

Posted By: Inextlive