Gorakhpur News : भारत ने आपदा को अवसर में बदलकर पेश किया मिसाल : दानिश
गोरखपुर (ब्यूरो)। मुख्य वक्ता आरएसएस पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र सह प्रचार प्रमुख मनोजकांत ने कहा कि भारत ऋ षि-मुनियों का देश है और आदिकाल से ही वैभव संपन्न राष्ट्र रहा है। आज भारत का युवा उद्यम को पसंद कर रहा है जो देश के आर्थिक विकास में काफी मदद पहुंचा रहा है। मुख्य अतिथि यूपी सरकार में अल्पसंख्यक मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि मुझे एबीवीपी का कार्यकर्ता कहने पर गर्व की अनुभूति हो होती है। उन्होंने कहा कि आज देश बदल रहा है भारत रोजगार प्रदान करने का देश बन रहा है। भारत ने आपदा को अवसर में बदलकर विश्व के सामने एक मिसाल प्रस्तुत किया है। देशभक्ति का माहौल
गोरक्ष प्रांत उपाध्यक्ष डॉ। राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि एबीवीपी की ओर से आयोजित यह अमृत महोत्सव एक युवाओं में नये ऊर्जा का संचार करेगा। कार्यक्रम में देशभक्ति का माहौल दिखा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने एकल, समूह नृत्य व गायन पर अपने अभिनय की प्रस्तुति दी। आभार ज्ञापन गोरक्ष प्रांत मंत्री सौरभ कुमार गौंड ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की विशेष आमंत्रित सदस्य प्रो। उमा श्रीवास्तव, हरे कृष्ण, प्रांत संगठन मंत्री हरिदेव, प्रांत उपाध्यक्ष डॉ। निगम मौर्य व प्रशांत राय सहित विभिन्न जनपदों से आए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।