Gorakhpur News : मोहल्ले में पायल बांटते धराए निर्दल प्रत्याशी, थाने उठा ले गई पुलिस
गोरखपुर (ब्यूरो।थाने के घेराव की जानकारी होने के बाद अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने उनका शांतिभंग में चालान कर दिया। जहां मजिस्ट्रेट के यहां से उनको जमानत मिल गई।वार्ड नंबर 14 से निर्दल लड़ रहे चुनावमिली जानकारी के अनुसार गोरखनाथ क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 से राजकुमार चौहान निर्दल प्रत्याशी हैं। भाजपा प्रत्याशी धर्मदेव चौहान ने पुलिस से शिकायत की है कि मतदाताओं में पायल और साड़ी बांटने की सूचना पर वह अपने समर्थकों के साथ रामपुर नए गांव पहुंचे। जहां पर निर्दल प्रत्याशी राजकुमार चौहान के समर्थक दीपू चौहान और राम सिंह चौहान उर्फ सिंगल मतदाताओं में पायल बांटते मिले। वह उनको पकड़ कर पुलिस को सूचना दी। जबरन पॉकेट में पायल डालने का आरोप
वहीं दीपू चौहान का कहना है कि धर्मदेव चौहान पायल बांटने की सूचना पर वह मौके पर पहुंचे। धर्मदेव चौहान में अपने समर्थकों के साथ उसे पकड़ कर जबरन पॉकेट में पायल रखकर पुलिस को सूचना दे दी। गोरखनाथ पुलिस निर्दल प्रत्याशी राजकुमार चौहान, समर्थक दीपू चौहान व रामसिंह चौहान उर्फ सिंगल को पकड़ कर थाने लेते गई। उधर, उनके थाने में बैठाने की सूचना पर बड़ी संख्या में महिलाएं-पुरुष थाने पहुंच कर घेराव कर प्रदर्शन करने लगे।