निर्दल प्रत्याशी के बेटे पर दुष्कर्म के प्रयास का केस
गोरखपुर (ब्यूरो)। उरुवा चौराहे के माल्हनपार रोड पर परसा तिवारी निवासी अखिलेश त्रिपाठी अपना चुनाव कार्यालय बनाए हुए हैं। सामान्य सीट से यह पूर्व में चुनाव लडऩे की तैयारी में थे, लेकिन बाद में नगर पंचायत अध्यक्ष पद की सीट अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित हो गई तो उन्होंने अपने ही गांव की मुलेला देवी को चुनाव में उतार दिया। अखिलेश ने बताया कि हमारी छवि को धूमिल करने के लिए साजिश के तहत हमारी ओर से समर्थित प्रत्याशी के बेटे व अन्य एक युवक को फंसाया गया है। उस पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हंै। आरोपित युवक के पिता की ओर से भी पुलिस को तहरीर दी गई है। आरोपित युवक के परिजन ने भी दी शिकायत
बताया गया है कि मामले में आरोपित युवकों को लोगों ने काफी मारा पीटा और तथा फर्जी केस में फंसाने के लिए प्रत्याशी के बेटे पर मनगढ़ंत आरोप लगाया गया। इसे लेकर आरोपित युवक के पिता/निर्दल प्रत्याशी के पति ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।मामले की जांच जारी
एसओ उरुवा अरविंद सिंह ने बताया, मामले में पीडि़ता के पिता की ओर से तहरीर मिली थी। आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। मामले की जांच चल रही है। फिलहाल दूसरे पक्ष की ओर से कार्रवाई करने के लिए तहरीर मिली है। मेडिकल कराने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।