गवर्नमेंट हॉस्पिटल पर अब लोगों का भरोसा बढऩे लगा है. हर साल टारगेट से कोसों दूर रहने वाले सरकारी अस्पताल अब टारगेट के करीब पहुंचने लगे हैं. यह चेंज पिछले दो सालों में आया है और गोरखपुर अब टारगेट के करीब पहुंचने लगा है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। जिले में हर साल 60 हजार डिलीवरी कराने का लक्ष्य है। ऐसे में 2021-222 में जहां 58,766 डिलीवरी, वहीं 2022-23 में 58,689 डिलीवरी कराई गई हैं। 2023-24 अप्रैल से जून तक हुए डिलीवरी की बात करें तो अब तक यह संख्या 4341 पहुंच चुकी है। संसाधन बढऩे से प्राथमिकता


गोरखपुर का टारगेट के करीब पहुंचना यूं ही नहीं हुआ है, बलिक इसके लिए जिला महिला अस्पताल में बढ़े संसाधन काफी अहम रोल अदा करते हैं। सामान्य वार्ड से लेकर प्राइवेट वार्ड तक की सुविधा बढ़ाई जा चुकी हैैं। वहीं बेहद कम खर्च में जच्चा और बच्चा दोनों को ही एक ही छत के नीचे चिकित्सीय सुविधाओं का लाभ भी मिल रहा है। जिला महिला अस्पताल के एसआईसी डॉ। जय सिंह ने बताया कि किसी भी प्रसूता को डिलीवरी कराने में 50 हजार से ऊपर के खर्च हो जाते हैैं, लेकिन जिला महिला अस्पताल में सरकारी सुविधाओं में इजाफा होने से यह खर्च बेहद कम हो जाता है। एलीट क्लास और मिडिल क्लास फैमिली को ध्यान में रखते हुए प्राइवेट वार्ड की सुविधा बढ़ाई गई है। आने वाले दिनों में एसी रूम भी तैयार हो जाएंगे। हॉस्पिटल मैनेजर डॉ। कमलेश बताते हैैं कि 2022-23 में सिर्फ जिला महिला अस्पताल में 7193 डिलीवरी हुई। इनमें सिजेरियन 2764 व नार्मल डिलीवरी 4429 हुए। वहीं हेल्प डेस्क मैनेजर अमरनाथ जायसवाल बताते हैैं कि जिला महिला अस्पताल में आने वाले प्रेग्नेंट लेडी को पहले हेल्प डेस्क पर उसे पूरी मदद की जाती है। प्राइवेट हास्पिटल से बेहतर चिकित्सीय सुविधाओं का लाभ दिए जा रहे हैैं। जिला महिला अस्पताल में बढ़ गई सुविधाएं अल्ट्रासाउंडपैथोलॉजीएएनसी पीएनसी टीकाकरणआयुष्मान भारतएमसीटीएसकिशोरी स्वास्थ्य केंद्रएसटीआई /आरटीआई क्लीनिकएचआईवी एड्स परामर्श केंद्रएसएनसीयूबेबी फीडिंग केंद्रहेल्प डेस्कसामान्य प्रसवसिजेरियन प्रसवआपातकालीन सेवाएंसीसीएचएन (सीएचओ प्रशिक्षण)एंबुलेंस सेवाशव वाहन सेवाजन्म प्रमाण पत्रनवजात आधार केंद्रक्वालिटी एश्योरेंस यूनिटइलाज - सामान्य वार्ड - प्राइवेट वार्ड सामान्य डिलीवरी - फ्री ऑफ कास्ट - 666 रुपए आपरेशन द्वारा डिलीवरी - फ्री ऑफ कास्ट - 1065 रुपए प्रतिदिन शैय्या - फ्री ऑफ कास्ट - 102 रुपए प्रतिदिन हीटर-कूलर - फ्री ऑफ कास्ट - 28 रुपए मैनुअल रिमुवल ऑफ प्लेसेंटा - फ्री ऑफ कास्ट - 666रुपए डीएनसी - 266 रुपए - 666 रुपए माइनर सर्जरी - 67 रुपए - 200 मेजर सर्जरी - 399 रुपए - 1066 रुपए

सरकारी अस्पतालों में डिलीवरी की संख्या बढ़ी है। शासन से मिलने वाले सुविधाओं को हाईटेक किया जा रहा है। जच्चा और बच्चा स्वस्थ रहे, यह हमारी प्राथमिकता होती है। - डॉ। आशुतोष दुबे, सीएमओ

Posted By: Inextlive