अब 3500 अन रजिस्टर्ड संगठनों पर गिरेगी आईटी की गाज
- अब फर्जी संस्थाओं पर होगी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नजर
- बड़ी संख्या में नोटिस देने की तैयारी कर रहा आईटी डिपार्टमेंट - खातों व विभागों के साथ संगठनों की भी शुरू हुई स्कूटनी GORAKHPUR: एक ओर जहां नोटबंदी का असर खत्म होता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का रूख सख्त होता जा रहा है। ऐसे में कालाधन छिपाकर रखने वालों के लिए आने वाला नया साल काफी बुरा साबित हो सकता है। इसके लिए आईटी की ओर से तैयारियां जोरों पर की जा रही है। तमाम कुंडलियां खंगालने के बाद अब जो नया मामला आईटी के सामने आया है, वे बेहद चौंकाने वाला है। इस बार आईटी की रडार पर 3500 अन रजिस्टर्ड संगठन व संस्थाएं हैं। जो बात-बात पर आंदोलन की बात कर सिर्फ चंदा ही नहीं वसूलते, बल्कि इसके जरिए अच्छा-खासा कालाधन भी जुटा लेते हैं। तमाम विभागों चल रहे संगठनइस तरह के अन रजिस्टर्ड संगठन ज्यादातर तमाम सरकारी विभागों से लेकर मोहल्ले तक चल रहीं हैं। इन्हें कोई भी मुद्दा मिलते ही संगठन का रूप दे दिया जाता है और मुद्दे पर आंदोलन करने के नाम पर अच्छा-खासा चंदा वसूल लिया जाता है। ऐसे करीब 3500 संगठनों की आईटी ने लिस्ट तैयार की है और जल्द इनको नोटिस देकर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।
अब नहीं चलेगा चंदे पर आंदोलन इन संगठनों की स्कूटनी कर इनके द्वारा वसूले जाने वाले चंदों के पैसों की भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अब जांच करेगा। ऐसे में अब आने वाले दिनों में चंदा वसूलकर किया जाने वाला आंदोलन लोगों के लिए संभव नहीं होगा। इतना ही नहीं आईटी टीम इस तरह के ऐसे सभी लोगों संगठनों व संस्थाओं को चिह्नित कर रही है। जो इस तरह के काम को अपनी अर्निग का सोर्स बना लिए हैं। ----------- डिपार्टमेंट का काम लोगों में डर पैदा करना नहीं, बल्कि टैक्स भरकर लोग अपने पैसों को व्हाइट करें, इसके लिए जागरूक करना है। इसके लिए विभिन्न स्तरों पर काम चल रहा है। किसी का भी अब टैक्स चोरी कर बच पाना संभव नहीं होगा। विजय कुमार, प्रिंसिपल कमिश्नर, इनकम टैक्स