Gorakhpur News : गोरक्षनाथ महोत्सव का शुभारंभ, राप्ती नदी पर सीएम ने की महाआरती
गोरखपुर (ब्यूरो)।यह बातें सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहीं। वह सोमवार को सांस्कृतिक संस्था ओमकारम की ओर से राप्ती नदी के गुरु गोरक्षनाथ घाट पर दो दिवसीय गुरु गोरक्षनाथ महोत्सव के इनॉगरेशन अवसर पर कहीं। ओमकारम संस्था की ओर से किया गया आयोजित सीएम ने कहा कि देवाधिदेव महादेव भूतभावन भगवान शिव की साधना स्थली यहीं से कुछ दूरी पर मुक्तेश्वरनाथ धाम है। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर उन्हीं के सानिध्य में राप्ती नदी के पावन तट पर ओमकारम संस्था की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। सीएम ने कहा कि पिछले छह दशक से भारत की कला को भजनों के माध्यम से वैश्विक मंच पर स्थान दिलाने वाले अनूप जलोटा के सानिध्य में यहां के नवोदित कलाकारों को मंच मिला है। ओमकारम संस्था अलग-अलग शहरों में नदी के प्रमुख घाटों पर जाकर नवोदित कलाकारों को प्रोत्साहित कर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से जुडऩे के लिए प्रेरित करेगी।
शॉर्टकट से सफलता नहीं
सीएम ने नवोदित कलाकारों की सीख दी, कहा कि आपकी कड़ी मेहनत व परिश्रम, आपके द्वारा किए जाने वाले सकारात्मक प्रयास आपकी सफलता का मार्ग प्रशस्त करेंगे। जीवन में शॉर्टकट का रास्ता कभी भी सफलता का रास्ता नहीं हो सकता। वह तात्कालिक रूप से संतुष्ट कर देता हो, लेकिन लंबे समय तक चोट भी दे जाता है। सीएम ने विश्वास जताया कि गोरखपुर के नवोदित कलाकार इस संस्था के जरिए क्षेत्रीय, प्रदेश व राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोरखपुर व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। ओमकारम के संरक्षक व भजन गायक अनूप जलोटा ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। सांसद रवि किशन ने भी भजन प्रस्तुत किया। सीएम ने की महाआरतीसीएम योगी आदित्यनाथ ने राप्ती नदी के तट पर महाआरती में भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर गजल गायक चंदन दास, सांसद रवि किशन, गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह, पिपराइच के विधायक महेंद्र पाल सिंह, ओमकारम के अध्यक्ष नवारून चटर्जी आदि उपस्थित रहे।