शहर को गंदा करना पड़ेगा महंगा
- कार्यकारिणी की बैठक में सदस्यों के सवाल का सदस्य ही दे रहे थे जवाब
- नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में कई अहम फैसलेGORAKHPUR: नगर निगम कार्यकारिणी की बुधवार को हुई 21वीें बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। नगर निगम कार्यकारिणी ने निर्णय लिया कि अब कूड़ा निकालने वाली मात्रा में शुल्क लिया जाएगा। वहीं घर के बाहर रोड पर कोई कूड़ा फेंकते हुए मिलता है तो पर उस पर भी जुर्माना लगाया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता कर रही मेयर डॉ। सत्या पांडेय ने बताया कि भारत स्वच्छता मिशन के तहत यह लागू किया गया है। इसमें शहर के बड़े संस्थान पर कूड़ा मैरेज हाल, लान गेस्ट हाउस, होटल, क्लब, रेस्टोरेन्ट जहां डेली मीटिंग या कार्यक्रम होने के कारण भारी मात्रा में कूड़ा निकलते हैं। ऐसे में इन पर सफाई व्यवस्था के लिए पांच हजार रुपए और छोट मैरेज हाल, गेस्ट हाउस लान, होटल, क्लब, रेस्टोरेंट पर ढ़ाई हजार रुपए का मंथली चार्ज लगाया जाएगा। वहीं अगर किसी मकान या दुकानदार द्वारा सड़क पर कूड़ा फेंते हुए हुए पकड़ा जाता है तो पुलिस के सहयोग से पांच सौ रुपए प्रति दिन के हिसाब से चार्ज किया जाएगा। बैठक में मेयर को जान से मारने की धमकी मामले की निंदा की गई। बैठक में नगर आयुक्त बीएन सिंह, उप सभापति मनु जायसवान भी उपस्थित रहे।
एक-दूसरे की बात काटी नगर निगम में कार्यकारिणी की बैठक में बुधवार को सब कुछ उल्टा हुआ। कार्यकारिणी के ही सदस्य सवाल पूछ रहे थे और कार्यकारिणी में बैठे नगर आयुक्त या मेयर उसका जवाब देने की कोशिश करते की उसके पहले ही दूसरे सदस्य सवालों का जवाब दे दे रहे थे। श्याम यादव मेयर से अपने यहां की एक फाइल का जवाब मांग रहे थे तो बगल में बैठे कार्यकारिणी सदस्य आश्वासन का जवाब दे रहे थे। सदस्यों की इस आपसी खींचातान का मजा कार्यकारिणी में बैठक अन्य सदस्य के साथ ही साथ अधिकारी भी जमकर ले रहे थे। यह हुए प्रमुख निर्णय - बाहरी वार्डो में पार्षद वरीयता के लिए 31 लाख और अंदरूनी वार्डो में 26 लाख रुपए का कार्य करा सकेंगे। - पांच लाख रुपए से अधिक का कार्य नहीं होगा पार्षद वरीयता में - नार्मल टैक्सी स्टैंड की वसूली नौसड़ में नहीं नार्मल में ही होगी - कई वार्डो में निर्माण कार्य को मिली स्वीकृत - सतीश कुमार श्रीवास्तव नायब तहसीलदार की अगस्त 2016 से आवश्यकतानुसार तीन-तीन माह सेवा विस्तार- नामकरण समिति के 28 स्थानों का नामकरण करने का प्रस्ताव को स्वीकृत
- महानगर के कई वार्डो में नलकूप व मिनी ट्यूबवेल लगाने की स्वीकृत - सिगंल निविदा प्राप्त हुए कार्यो को निरस्त करके अल्पकालीन निविदा आमंत्रित - फागिंग और डस्टिंग कार्य के लिए प्रत्येक वार्ड में एक कर्मचारी की तैनाती अभी तक एक कर्मचारी दो वार्ड में फागिंग व डस्टिंग करता था। - सफाई कार्य को संपादित करने के लिए नाला सफाई गैंग के कार्य के लिए योजना को स्वीकृत