आईएमए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी के चुनाव रविवार को सीतापुर आई हॉस्पिटल में सम्पन्न हुआ. इसमें शाही ग्लोबल हॉस्पिटल के निदेशक व सीनियर सर्जन डॉ. शिव शंकर शाही को आईएमए गोरखपुर का अध्यक्ष चुना गया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। डॉ। शाही ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पैथोलॉजिस्ट व वर्तमान अध्यक्ष डॉ। मंगलेश श्रीवास्तव को 211 मतों से हराया। वहीं निवर्तमान सचिव डॉ। वीएन अग्रवाल को एक बार फिर सचिव की जिम्मेदारी मिली है। डॉ। शाही को 388 वोट मिले जबकि डॉ। मंगलेश को 177 वोट से ही संतोष करना पड़ा। जबकि अध्यक्ष पद के लिए तीसरे प्रत्याशी डॉ। वीरेंद्र गुप्ता को महज दो वोट ही मिले। डॉ। अमित और डॉ। गगन बने उपाध्यक्ष
चुनाव रविवार को सुबह नौ बजे से शुरू हुआ। दोपहर दो बजे तक चले इस चुनाव में उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए अंश आर्थोपेडिक सेंटर के निदेशक डॉ। अमित मिश्रा, बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉ। गगन गुप्ता और रेलवे अस्पताल की डॉ। तनु वर्मा मैदान में थी। इन तीनों प्रत्याशियों में डॉ। अमित मिश्रा को सबसे अधिक 368 वोट मिले। जबकि डॉ। गगन गुप्ता को 334 और डॉ। तनु वर्मा को 288 वोट ही बटोर पाईं। उपाध्यक्ष पदों पर डॉ। अमित मिश्र और डॉ। गगन गुप्ता ने जीत दर्ज की। डॉ। इमरान अख्तर को मीडिया प्रभारी चुना गया।45 पोस्टल वोट पड़े


आईएमए के बाईलॉज में बाहर जाने वाले सदस्य डॉक्टर और 65 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके डाक्टरों को पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा दी गई है। इन डॉक्टरों के पास मतपत्र भेजा जाता है। चुनाव के पहले 45 डॉक्टर ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया।पहली बार रिकॉर्ड मतदानआईएमए चुनाव के इतिहास में पहली बार 610 डॉक्टर ने वोट डाले। इससे पूर्व इतनी बड़ी संख्या में कभी भी मतदान नहीं हुआ। बताया जाता है कि गोरखपुर और बस्ती मंडल में भी इतनी बड़ी संख्या में डॉक्टर्स ने कभी अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया था।यह है नई कार्यकारिणीअध्यक्ष : डॉ। शिव शंकर शाही सचिव: डॉ। वीएन अग्रवाल संयुक्त सचिव : डॉ वाई सिंह उपाध्यक्ष : डॉ। अमित मिश्रा, डॉ। गगन गुप्ता कोषाध्यक्ष : डॉ। अजय शुक्ला साइंटिफिक सेक्रेटरी : डॉ। पीसी शाही कल्चरल सेक्रेटरी : डॉ। अंजू श्रीवास्तवमीडिया प्रभारी : डॉ। इमरान अख्तर मंद बुद्धि बाल संस्थान अध्यक्ष: डॉ पीएन श्रीवास्तवमंद बुद्धि बाल संस्थान सचिव : डॉ भारतेंद्र जैन

Posted By: Inextlive