- ट्रैफिक पुलिस ऑफिस के बगल में बेची जा रही बालू

- हवा में उड़ रहे बालू लोगों को कर रहे परेशान

- नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस के कार्रवाई न करने बन गई है अवैध मंडी

GORAKHPUR: सिटी में यूं तो मनमानों की फौज है, जो आए दिन सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। उनके हौसले इस कदर बुलंद है कि सरकारी महकमे की नाक के नीचे अवैध कारोबार कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार चुप्पी साधे बैठे हुए हैं। नगर निगम सीमा के अंदर ही एसपी ट्रैफिक ऑफिस है। इसकी बाउंड्री से सटकर रोड पर ही अवैध बालू की मंडी बन चुकी है। कारोबारी खुलेआम सड़क से अपना कारोबार कर रहे हैं, लेकिन पुलिस लाइंस और एसपी ट्रैफिक ऑफिस होने के बाद भी अब तक उन पर कोई लगाम नहीं लग सकी है। अवैध रूप से चल रही इस बालू मंडी के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है।

मिलता है सस्ता बालू

धर्मशाला बाजार इस अवैध बालू मंडी में शहर का सबसे सस्ता बालू मिलता है। पूरे जिले में 70 से 80 रुपए फीट बालू है, जबकि यहां पर 50 रुपए फीट के हिसाब से लोगों को बालू मिल जाता है। सस्ते के चक्कर में यहां बालू लेने के लिए लोग आते हैं। नाम न छापने की शर्त पर एक बालू लादने वाले मजदूर ने बताया कि यहां कप्तानगंज और बड़हलगंज एरिया से बालू आता है। इसकी क्वालिटी राप्ती नदी की बालू से अच्छी होती है, इसलिए इस बालू को लोग पसंद करते हैं।

ट्राली दिखती है मालिक नहीं

ट्रैफिक तिराहा से लेकर रेलवे आरक्षण केंद्र तक फुटपाथ और सड़क के किनारे पड़ी बालू देखने को मिल जाएगी। मगर इस बालू का मालिक सामने नहीं नजर आता। अगर किसी को बालू चाहिए तो वहां आसपास दुकानों पर पूछने पर इनके बारे में जानकारी मिल जाएगी। इसके बाद बालू का मालिक आपसे मिलेगा और मामला तय होने के बाद यहां ट्राली में बालू लद जाता है और अपनी जगह के लिए रवाना हो जाता है। इस बीच न तो बेचने वाला ही नजर आता है और न ही कोई जिम्मेदार।

अक्सर होती है दुर्घटना

सड़क पर बिखरा हुआ बालू अक्सर दुर्घटना का कारण बनता है। पिछले एक माह से इस रोड पर प्रॉब्लम और बढ़ गई है। एक तरफ रेलवे अपनी बाउंड्री का निर्माण करा रहा है, जिसके कारण रोड पर चार से पांच फीट तक मलबा जमा हो गया है। वहीं दूसरी तरफ बालू रखे होने के कारण यह रोड और सकरी हो गई है। दिन हो या रात, जब भी हवा चलती है तो रोड पर रखा बालू उड़कर लोगों की आंखों में पहुंचता है, जिससे अक्सर लोग नियंत्रण खो देते हैं और यह दुर्घटना का कारण बनता है। सबसे अधिक प्रॉब्लम बाइक वालों को होती है।

यहां पर लोग बालू कैसे बेच रहे हैं, इसकी जानकारी नहीं है। मैं पता करता हूं कि आखिर यहां कौन लोग हैं जो बालू मंडी बनाए हुए हैं। अवैध रूप से बालू बिकता पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

श्री प्रकाश द्विवेदी, एसपी ट्रैफिक

शहर में फुटपाथ पर बालू-ईट बेचने वालों को नोटिस दी गई है। धर्मशाला बाजार में अवैध बालू मंडी को एक से दो दिन के अंदर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

स्वर्ण सिंह, सहायक नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive