शाहपुर में माफिया सुधीर सिंह और उसके गुर्गों का एक और कारनामा सामने आया है. यहां पर दो दिन रिश्तेदारी में गए परिवार की जमीन पर माफिया और उसके गुर्गों ने अवैध कब्जा जमा लिया.


गोरखपुर (ब्यूरो)।परिवार जब घर वापस लौटा तो उनकी जमीन पर मिट्टी पटवा कर बड़े-बड़े पिलर खड़े कर दिए गए थे। वहां पर मौजूद विनोद चौधरी उर्फ टाइगर ने पीडि़त परिवार से बोला कि अब ये जमीन तुम्हारी नहीं है, इसलिए छोड़कर भाग जाओ। भू-माफिया से डरे पीडि़तों ने शाहपुर थाने में शनिवार को रंगदारी और धमकाने का मुकदमा दर्ज कराया, जिसके बाद अगले ही दिन रविवार को पुलिस ने झरना टोला निवासी विनोद चौधरी उर्फ टाइगर को अरेस्ट करके जेल भिजवा दिया। महराजगंज जेल में बंद है माफिया सुधीरशनिवार को शाहपुर थाने में पुलिस ने विनोद चौधरी उर्फ टाइगर, सुधीर सिंह और उसके गुर्गों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। वर्तमान समय में माफिया सुधीर सिंह महराजगंज जेल में है। बाकी आरोपी बाहर थे। प्लॉट पर आकर सुधीर सिंह देता था धमकी
झरना टोला, उंचवा निवासी ओमप्रकाश सिंह ने केस दर्ज कराया है। ओमप्रकाश ने तहरीर में लिखा है कि मेरी पत्नी कुसुम सिंह और भाई दिनेश सिंह की पत्नी कंचन सिंह के नाम से बिछिया में सात डिसमिल जमीन है। जुलाई 2015 में बैनामा कराने के बाद खारिज दाखिल कराकर प्लॉट पर काबिज हैं। इसी बीच दो दिन के लिए रिश्तेदारी में गए थे। आने के बाद देखा और पता चला कि प्लॉट पर भू माफिया विनोद कुमार चौधरी उर्फ टाइगर द्वारा कब्जा किया जा रहा है। स्थानीय पुलिस को सूचना देने पर काम को रोका गया। जून 2020 में भू माफिया टाइगर द्वारा प्लॉट पर सुधीर सिंह माफिया ने हम लोगों को धमकाने की नीयत से बुलाया था। इसके बाद आए दिन भू माफिया अपने गुर्गों और माफिया सुधीर सिंह के साथ आकर धमकी देता था।शाहपुर में पहले भी दर्ज है मुकदमापुलिस ने बताया कि विनोद उर्फ टाइगर पर शाहपुर थाने में साल 2020 में भी एक मुकदमा दर्ज किया गया था। विनोद का जेल भेजने बाद पुलिस अब सुधीर सिंह के अन्य गुर्गों की तलाश कर रही है।

Posted By: Inextlive