-नगर निगम की लापरवाही से फैल रहा बालू का अवैध धंधा

GORAKHPUR: बालू मंडी कहां है? शायद जवाब होगा देवरिया बाईपास, मेडिकल रोड। मगर अब इसमें एक नाम और जुड़ गया है धर्मशाला। धर्मशाला में बालू मंडी तो सज गई है, मगर अवैध रूप से। नगर निगम की लापरवाही से जगमग हुई इस बालू मंडी से जहां सरकार को नुकसान पहुंच रहा है, वहीं गोरखपुराइट्स भी इसके शिकार हो रहे हैं। रोड पर फैली बालू के कारण आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं, जिसमें कई लोग जख्मी भी हो चुके हैं। मगर न तो पुलिस इसकी सुध ले रही है और न ही नगर निगम कोई कार्रवाई कर रहा है। दिन बीतने के साथ यह धंधा अपना विस्तार रूप लेता जा रहा है। बिजी रोड होने के बावजूद वहां सुबह से शाम तक ट्रैक्टर ट्राली बालू से लोड होती रहती है, वहीं कई बार ये जाम की बड़ी वजह भी बन जाती है।

कम रेट बढ़ा रहा अवैध धंधा

गोरखपुर में कई बालू मंडी है। जहां आसानी से बालू मिलती है। इस टाइम बालू का रेट करीब म्0 से म्भ् रुपए फुट चल रहा है। मगर धर्मशाला बनी बालू मंडी इससे काफी सस्ती है। यहां बालू महज फ्0 से फ्ख् रुपए फुट मिल रही है। इतनी सस्ती होने का सीधा कारण है टैक्स चोरी। यहां ठेकेदार कप्तानगंज से बालू लाता है। धर्मशाला से लेकर कैबवे के बीच सड़क के दोनों ओर फुटपाथ पर बालू डाल देता है। फिर पैसे के हिसाब से ट्रैक्टर ट्राली भर कर बालू जाती रहती है। सबसे हैरानी की बात ये है कि यहां सिर्फ एक आदमी ट्राली में बालू भरते दिखता है। मगर लेने वाला और देने वाला कोई नजर नहीं आता। समय बीतने के साथ यह अवैध धंधा तेजी से बढ़ता जा रहा है।

हादसों का बड़ा रीजन

कैबवे से धर्मशाला के बीच हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हो रहा है, मगर बाइक से गिर कर चोटिल होना आम बात हो चुका है। फैल रहे इस अवैध धंधे के कारण सड़क पर भी बालू फैली रहती है। ऐसे में जरा सी लापरवाही हादसे को जन्म दे देती है। इसकी जानकारी होने के बावजूद पुलिस प्रशासन शांत बैठा है। जबकि इस अवैध मंडी से एक ओर चंद कदम की दूरी पर ट्रैफिक का ऑफिस है और दूसरी ओर धर्मशाला चौकी।

वर्जन-

धर्मशाला के पास अगर सड़क पर अवैध रूप से बालू बेची जा रही है तो इसकी जांच कराई जाएगी। एक या दो दिन में अभियान चला कर कार्रवाई की जाएगी।

आरके त्यागी, नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive