अवैध रूप चल रहे मेडिकल स्टोर पर छापा
- ड्रग इंस्पेक्टर व पुलिस के सहयोग से छापेमारी, छापेमारी में दो बोरी अवैध दवाएं बरामद
- राजघाट में दो के खिलाफ मुकदमा GORAKHPUR: राजघाट के टीपीनगर में अवैध रूप से मेडिकल स्टोर चलाया जा रहा था। इसकी जानकारी ड्रग इंस्पेक्टर बृजेश कुमार यादव को लग गई। उन्होंने सैटर्डे को लगभग 11.45 बजे टीपी नगर पुलिस के सहयोग से चकरा अव्वल अमरुतानी स्थित एक मकान पर छापेमारी की। इस दौरान मौके से अवैध दवाओं की खेप बरामद की गई। छापेमारी के दौरान मकान में कोई भी नहीं था। जांच के दौरान शॉप ओनर के पास न तो ड्रग लाइंसेस ही मिली और न ही बिक्री का कोई रिकार्ड। ड्रग इंस्पेक्टर की तहरीर पर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस दौरान टीम ने दवाओं के सैंपल जांच के लिए हैं। मौके से नहीं मिला लाइंसेस व रिकार्डराजघाट के चकरा अव्वल अमरूतानी की रहने वाली मालती ने देवरिया कन्हौली रूद्रपुर निवासी अमित कुमार गुप्ता को किराए पर मकान दे रखा है। इसमें अवैध रूप से मेडिकल स्टोर चल रहा था। सूचना मिलने पर ड्रग इंस्पेक्टर की अगुवाई में छापेमारी की गई। करीब सवा तीन घंटे चली इस कार्रवाई में दो बोरी दवाइयां बरामद की गई। ड्रग इंस्पेक्टर बृजेश कुमार यादव की तहरीर पर मालती और झोलाछाप डॉ। अमित कुमार गुप्ता के खिलाफ औषधि व प्रसाधन अधिनियम 1940 की धारा 188/27व आईपीसी की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया है।