असलहा तस्कर पर अवैध कब्जे का आरोप
-सुदामा के नाम है 10 साल का पट्टा
GORAKHGPUR: जंगल कौडि़या ब्लॉक के भीटी तिवारी गांव में पोखरे पर असलहा तस्कर ने अवैध कब्जा कर लिया है। एक साल से वह पोखरे की मछलियां मार कर बेच रहा है। विरोध जताने पर जान-माल की धमकी देता है। पुलिस अधिकारियों को पत्र देकर भीटी तिवारी निवासी सुदामा ने पीड़ा सुनाई है। पीडि़त का कहना है कि असलहा तस्कर के डर से वह अपनी दुकान नहीं खोल पा रहा। जेल भेजने की दे रहा धमकीभीटी तिवारी निवासी सुदामा जंगल कौडि़या में दुकान चलाता है। सुदामा का कहना है कि उसने 10 साल के लिए पोखरी का पट्टा कराया। मछली पालन के लिए तहसील प्रशासन ने उसके नाम से पोखरा आंवटित किया। लेकिन फायदे को देखते हुए असलहा तस्कर ने जबरिया पोखरे पर कब्जा कर लिया। अधिकारियों से शिकायत करने पर वह फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी देता है। आरोप लगाया कि 15 दिन पहले असलहा तस्कर ने अपने साथियों के घेरकर हमला किया। शिकायत करने पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। सुदामा ने डीजीपी, डीआईजी, डीएम, एसएसपी को पत्र भेजकर शिकायत दर्ज कराई है।