- 30 अप्रैल को ऑर्गेनाइज होगा आई नेक्स्ट का इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट

- 15 अप्रैल है रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट

GORAKHPUR : 8 स्टेट, 62 सिटीज, सैकड़ों स्कूल्स के लाखों स्टूडेंट्स, 30 अप्रैल को अपने अंदर छिपे टैलेंट को परखने के लिए एक बार फिर तैयार हैं। आई नेक्स्ट की ओर से ऑर्गेनाइज होने वाले इस कॉम्प्टीशन में रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस फाइनल स्टेज में पहुंच चुकी है। 15 अप्रैल तक चलने वाले रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस का अगर आप अभी हिस्सा नहीं बन सके हैं, तो फौरन तैयार हो जाएं और आज ही आईआईटी के लिए रजिस्ट्रेशन कराएं। इसके लिए स्कूल टाइअप के साथ ही रजिस्ट्रेशन काउंटर भी ओपन किए गए हैं। स्कूल में फॉर्म न मिलने पर आई नेक्स्ट के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।

सभी बोर्ड के स्टूडेंट्स हो सकते हैं शामिल

आई नेक्स्ट की ओर से ऑर्गेनाइज होने वाले इस टेस्ट में क्लास की बाउंडेशन तो हैं, लेकिन बोर्ड कौन सा है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। इस टेस्ट में यूपी, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के क्लास 6 से लेकर 12 तक के स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट कर सकते हैं। एग्जामिनेशन पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनों ही मोड में अवेलबल होंगे। वहीं अगर कोई स्कूल भी अपने बच्चों संग इसमें शामिल होना चाहता है, तो वह आई नेक्स्ट ऑफिस पहुंचकर अपने स्कूल का रजिस्ट्रेशन करा सकता है। ऐसी कंडीशन में एग्जाम उनके स्कूल में ही कंडक्ट कराया जाएगा।

इन काउंटर्स पर करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

आई नेक्स्ट ऑफिस, सिविल लाइंस

स्टूडेंट कॉर्नर, सिनेमा रोड

संतोष इंफॉर्मेशन सेंटर, असुरन चौक

राजेश इंफॉर्मेशन सेंटर, मेडिकल रोड चरगावां

बाबा स्टेशनर्स, फ्रंट ऑफ एमएमएमयूटी

अशोक पुस्तक मंदिर, कूड़ाघाट मार्केट, देवरिया बाईपास रोड

ज्योति स्टेशनर्स, आवास विकास कॉलोनी शाहपुर चौक

कौशिल्या बुक डिपो, राजेंद्र नगर

अर्जुन बुक स्टॉल, दाउदपुर क्रॉसिंग

शाहिद पत्रिका कॉर्नर, नियर गोरखनाथ पुलिस स्टेशन

विकास बुक स्टेशनर्स एंड इंफॉर्मेशन सेंटर, दुर्गाचौक, बड़गो

फॉर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

www.indianintelligencetest.com

लास्ट डेट - क्भ् अप्रैल

एग्जामिनेशन डेट - फ्0 अप्रैल

Posted By: Inextlive