जरूर दें आईआईटी टेस्ट
- आई नेक्स्ट ने टटोला स्टूडेंट्स का दिल, काफी हुआ है टेस्ट में शामिल होकर फायदा
GORAKHPUR : इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट, आज हर स्टूडेंट्स की जुबां पर है। सभी फॉर्म भरकर तैयारियों में जुट चुके हैं। टेस्ट को देने के फायदे इतने हैं कि न सिर्फ स्टूडेंट्स, बल्कि उनके पेरेंट्स भी अपने बच्चों को टेस्ट देने के लिए मोटीवेट करने में लगे हुए हैं। अब तक सिटी के भ्0 से ज्यादा स्कूल रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, वहीं हजारों स्टूडेंट्स टेस्ट देने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। टेस्ट को लेकर जब आई नेक्स्ट ने स्टूडेंट्स का मन टटोलने की कोशिश की, तो इसमें ऐसे स्टूडेंट्स भी मिले, जो अपनी कमियों को दूर कर दूसरी बार टेस्ट में शामिल होने जा रहे हैं। सभी ने एक सुर में सभी स्टूडेंट्स को आईआईटी टेस्ट में जरूर शामिल होने की सलाह दी।आईआईटी करियर सेलेक्शन के लिए काफी बेस्ट ऑप्शन है। इससे यकीनन फायदा मिलेगा।
उजैर अहमद स्टूडेंट्स को अगर अपने अंदर छिपे टैलेंट का पता लगाना है, तो उन्हें आई नेक्स्ट की ओर से ऑर्गेनाइज होने वाले आईआईटी में पार्टिसिपेट करना चाहिए। इससे मुझे भी फायदा मिला है। - अरुणिकाफ्0 अप्रैल को होने वाले इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट में मैं फिर शामिल होने जा रहा हूं। पिछली बार जो कमियां रह गई थी, उन्हें दुरुस्त कर लिया है।
- निमिश गुप्ता मैंने आईआईटी का फॉर्म भर दिया है। इस बार टेस्ट देकर मुझे यह देखना है कि मैं कितने पानी में हूं। करियर सेलेक्शन के लिए यह बेस्ट ऑप्शन है। - अराधिता