- आईआईटी को लेकर पेरेंट्स ने शेयर किए एक्सपीरियंस

GORAKHPUR : क्लास म्, 7 में बच्चे को किस सब्जेक्ट में मेहनत करने की जरूरत है, 8 के बाद बच्चा कौन सी स्ट्रीम सेलेक्ट करे, इंटर के बाद कौन सा करियर ऑप्शन बेस्ट होगा। अपने बच्चे के फ्यूचर को लेकर पेरेंट्स के मन में उमड़ने वाले इन सभी सवालों के जवाब लास्ट इयर उन्हें मिल गए। आई नेक्स्ट की ओर से ऑर्गेनाइज इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट के बाद पेरेंट्स को न सिर्फ उनके बच्चे की खामियां पता चलीं, बल्कि वह किस स्ट्रीम के लिए बना है या उसका किसमें इंटरेस्ट है, इसकी टेंशन भी खत्म हो गई। बच्चों के हुनर को परखने के लिए आई नेक्स्ट की ओर से ऑर्गेनाइज टेस्ट को लेकर जब पेरेंट्स का मन टटोला गया, तो वह काफी सैटिस्फाई दिखे। सबकी जुबां पर सिर्फ यही था कि वाकई में आई नेक्स्ट की यह पहल स्टूडेंट्स के करियर को शेप देने और उसका सेलेक्शन करने में काफी हेल्पफुल है।

आई नेक्स्ट की ओर से कंडक्ट हुआ आईआईटी टेस्ट बच्चों के लिए काफी हेल्पफुल है। मैंने भी अपने बच्चे को लास्ट इयर टेस्ट दिलवाया था, जो उसके लिए काफी हेल्पफुल साबित हुआ।

- आंचल बनर्जी, पेरेंट

आईआईटी टेस्ट सभी बच्चों को देना चाहिए, इससे उनके अंदर छिपे टैलेंट का पता चलता है। इसके साथ ही उसे किस ओर मेहनत करने की जरूरत है, उसकी भी जानकारी होती है। आई नेक्स्ट का यह प्रयास काफी सराहनीय है।

- विनोद जिंदल, पेरेंट

स्टूडेंट्स का करियर किस ओर जाए, यह पेरेंट्स को नहीं बल्कि खुद स्टूडेंट्स को डिसाइड करना चाहिए। इसके लिए यह टेस्ट काफी मददगार है। आई नेक्स्ट की इस पहल से न सिर्फ स्टूडेंट्स को बल्कि पेरेंट्स को भी काफी फायदा मिलेगा।

- हबीब उर्रहमान, पेरेंट

Posted By: Inextlive