जन शिकायतों के समाधान के लिए बनाए गए आईजीआरएस पोर्टल पर इस बार गोरखपुर की रैंकिंग में कुछ सुधार हुआ है. पूरे यूपी में गोरखपुर की नवंबर की 16वीं पोजिशन आई है. जबकि सितंबर में 17वीं पोजिशन थी.


गोरखपुर (ब्यूरो)।गोरखपुर-बस्ती मंडल के जिलों की रैैंकिंग की बात की जाए तो कुशीनगर को 5वीं रैैंक मिली है। जबकि महाराजगंज व गोरखपुर जिले को संयुक्त रुप से 16वीं रैैंक प्राप्त हुई है। काम आई सख्ती बता दें, डीएम कृष्णा करुणेश ने आईजीआरएस टीम के उदासीन रवैये को देखते हुए 16 विभागों के कर्मचारियों का एक दिन का वेतन बीते माह रोक दिया था। शिकायतों के निस्तारण में तेजी लाने और टीम की सक्रियता बढ़ाने के लिए सभी की जमकर क्लास भी ली थी। इस प्रकार रैंकिंग में एक अंक का सुधार हुआ है। तीन तहसीलों की परफॉर्मेंस खराब, रिपोर्ट तलब


जिला प्रशासन के मुताबिक गोरखपुर जिले के सदर तहसील की रैैंक सुधरी है। सितंबर माह में जहां 229 रैैंक थी। वहीं, नवंबर में 188 रैैंक आई है। वहीं, सदर, चौरीचौरा, गोला व खजनी तहसील ने भी अच्छा परफॉर्म किया है। जबकि कैंपियरगंज, सहजनवां और बांसगांव तहसील की रैैंकिंग खराब है। इस पर डीएम ने रिपोर्ट तलब की है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरु हुआ था ई-डिस्ट्रिक्ट दरअसल, पायलट प्रोजेक्ट के तहत यूपी के छह जिले गोरखपुर, सीतापुर, गाजियाबाद, रायबरेली, गौतमबुद्ध नगर, सुल्तानपुर में ई-डिस्क्ट्रि-ई-गवर्नेंस आफिसेज खोले गए थे। तभी से इस ई-डिस्ट्रिक्ट आफिस में आईजीआरएस टीम वर्क कर रही है।

गोरखपुर की 9 तहसील की रैंक

तहसील - नवंबर - अक्टूबर - सितंबर - अगस्त कैंपियरगंज - 56 - 42 - 45 - 76 चौरीचौरा - 22 - 112 - 61 - 1 सहजनवां - 141 - 30 - 92 - 36 गोला - 69 - 137 - 104 - 17खजनी - 43 - 209 - 141 - 100 बांसगांव - 56 - 30 - 174 - 9 सदर - 188- 229 - 205 - 100 बड़े सिटीज में प्रयागराज की पोजिशन अच्छी जिला - रैैंक मेरठ - 73लखनऊ - 46 कानपुर शहर - 57आगरा - 48वाराणसी - 9गोरखपुर -16बरेली - 70प्रयागराज - 5
आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण के लिए 16वीं रैैंक आई है। रैैंकिंग को बेहतर बनाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैैं। तहसील स्तर पर जहां खराब परफार्मेंस है। वहां की स्थिति सुधारी जाएगी। इसके लिए एसडीएम को निर्देश जारी कर दिया गया है। कृष्णा करुणेश, डीएम गोरखपुर

Posted By: Inextlive