- इग्नू प्रोवाइड कराएगा साइबर लॉ में डिप्लोमा का सर्टिफिकेट

- सेंट एंड्रयूज कॉलेज से किया जा सकता है कोर्स, 15 जून है फॉर्म भरने की लास्ट डेट

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : फलां के एटीएम से इतने रुपए निकाल लिए गए, फलाने के अकाउंट से इतने रुपए की शॉपिंग कर ली गई'। इन दिनों यह बातें आम हो चुकी हैं और डेली कोई न कोई साइबर क्राइम का शिकार हो रहा है। गोरखपुर की बात करें तो यहां इन दिनों साइबर क्राइम पीक पर पहुंच चुका है। एक के बाद एक बड़े फ्रॉड सामने आ रहे हैं, जिनमें शातिरों ने कंपनी के अकाउंट खंगाल डाले हैं। ऐसे में सभी को टेंशन हो चली है कि किस तरह से इन फ्रॉड्स से बचा जाए, वह कौन से तरीके और प्रिकॉशंस हैं, जो ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के दौरान लेने चाहिए। गोरखपुराइट्स के इन सभी सवालों का जवाब अब इग्नू देगा। साइबर व‌र्ल्ड में बढ़ते क्राइम के ग्राफ को देखते हुए इग्नू ने साइबर लॉ के लिए स्पेशल कोर्स डिजाइन किया है, जिसकी हेल्प से साइबर व‌र्ल्ड में बिदांस वर्किंग के लिए बारिकियां बताई जाएंगी। यह देश के चुनिंदा सेंटर्स के साथ ही सेंट एंड्रयूज कॉलेज में भी अवेलबल है।

साइबर लॉ में डिप्लोमा कराएगा इग्नू

साइबर लॉ कॉलेज चेन्नई, मैसूर, हुबली, मंगलोर, बंगलुरू, सिंबायोसिस सोसाइटी लॉ कॉलेज पुणे, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी देश की कुछ ऐसी बड़ी संस्थाएं हैं, जहां साइबर लॉ में डिप्लोमा और डिग्री कोर्स कराए जाते हैं। अब इस लिस्ट में इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी का नाम भी जुड़ गया है। इग्नू के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ। कीर्ति विक्रम सिंह ने बताया कि ओपन यूनिवर्सिटी में इग्नू पहली संस्था है, जहां साइबर लॉ पीजी सर्टिफिकेट प्रोवाइड कराया जा रहा है।

करियर में भी काफी हेल्पफुल

डॉ। सिंह ने बताया कि साइबर लॉ में यह सर्टिफिकेट कोर्स सभी के लिए काफी हेल्पफुल है। साइबर क्राइम की बढ़ती तादाद को देखते हुए साइबर लॉ की फील्ड में करियर के चांसेज काफी बढ़ने लगे हैं। साइबर लॉ करने के बाद स्टूडेंट्स यूथ साइबर लॉयर के तौर पर अपना करियर बना सकता है। इसके साथ ही बतौर कंसल्टेंट किसी कंपनी, फर्म या फिर इंडिपेंडेंटली वर्क भी कर सकता है। वहीं गवर्नमेंट ऑफिसेस, आईटी, टेक्निकल मिनिस्ट्री में भी साइबर लॉयर और साइबर कंसल्टेंट के तौर पर कैंडिडेट्स की डिमांड रहती है।

हाइलाइट्स -

टॉपिक्स कवर्ड - हैकिंग, क्रेडिट कार्ड फ्रॉड, साइबर स्कॉटिंग, कंप्यूटर सोर्स कोड के प्रसारण, इंटलैक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स, कॉपी राइट, ट्रेड मा‌र्क्स

एलिजिबिल्टी - पीजीसीसीएल के लिए किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन या फिर फाइव इयर एलएलबी कोर्स के थर्ड इयर क्वालिफाई स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं।

कोर्स ड्यूरेशन - 6 मंथ्स

मीडियम - इंग्लिश

लास्ट डेट ऑफ रजिस्ट्रेशन - 15 जून 2015

Posted By: Inextlive