आईजी जोन ने अफसरों की लगाई क्लास
- लंबित मामलों को जल्द निपटाएं अधिकारी
GORAKHPUR : आईजी जोन अमिताभ यश ने पुलिस लाइंस सभागार में वेंस्डे की मार्निग अपराध एवं कानून व्यवस्था जोन के सभी अफसरों के बीच समीक्षा बैठक की। समीक्षा के दौरान उन्होंने विशेष रूप से लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण, थाना सर्किल में अभिलेखों का मिलान, हिस्ट्रीशीट खोले जाने की कार्रवाई समेत कई मामलों पर चर्चा की। त्याहारों पर रहें एलर्टआगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर कानून व्यवस्था, ईद, श्रावण शिवरात्री, नागपंचमी, रक्षा बंधन और स्वतंत्रता दिवस जैसे पर्वो को सकुशल निपटाने को लेकर मीटिंग में विशेष चर्चा हुई। समीक्षा के दौरान देवरिया जनपद की स्थिति काफी खराब रही। इस पर आईजी जोन ने नाराजगी जताई। साथ ही हिदायत भी दी कि सभी लंबित मामलों को तत्काल पूरा किया जाए। कहा कि गोरखपुर में हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई काफी धीमी है। वहीं गैंग पंजीकरण की कार्यवाही शिथिल पायी गयी। आईजी जोन से सभी को कड़ा निर्देश देते हुए लम्बित मामले में कार्रवाई करने को कहा। उन्होने साइबर क्राइम को रोकने की दिशा में दो चरणों में कार्यशाला आयोजित करने का सलाह दी। इस मौके पर डीआईजी गोरखपुर डॉ। संजीव गुप्ता, डीआईजी बस्ती लक्ष्मीनारायण, डीआईजी देवीपाटन गोण्डा जितेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक देवरिया डॉ.मनोज कुमार, प्रभारी वरिष्ठ अधीक्षक हेमंत कुटियाल, कुशीनगर अतुल शर्मा समेत अन्य जिले के अफसर मौजूद रहे।