पहले से ज्यादा प्रभावी होंगी सुरक्षा समितियां
- आईजी ने मीटिंग में प्रचार-प्रसार का दिया निर्देश
- सभी जिले के पुलिस प्रमुखों से बात करेंगे आईजी GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश सुरक्षा समिति मोहल्ला एवं ग्राम सुरक्षा के पदाधिकारियों की बैठक आईजी जोन ऑफिस में शुक्रवार को हुई। आईजी जोन मोहित अग्रवाल ने कहा कि मोहल्ला और ग्राम सुरक्षा समितियों को पहले से ज्यादा प्रभावी बनाने की जरूरत है। पब्लिक की सुरक्षा को देखते हुए आईजी ने समिति के सदस्यों को प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया। कहा कि इसके लिए सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों से बात की जाएगी। पदाधिकारियों का नेतृत्व करते हुए महामंत्री किरण चंद ने समिति के बारे में जानकारी दी। जागरूकता के लिए काम करेंगे सदस्यआईजी जोन ने कहा कि समिति के लोगों की मदद से तमाम अपराधों को रोका जा सकता है। मोहल्ले में जाकर समिति के सदस्य लोगों को जागरूक कर सकते हैं। लोगों के अलर्ट रहने से गांव-मोहल्लों में होने वाले अपराधों पर लगाम कसने में मदद मिलेगी। आईजी ने कहा कि सुरक्षा समितियों के सदस्यों के कामकाज को प्रभावी बनाने के लिए सभी जिलों को पुलिस प्रमुखों से बात की जाएगी।
इन बातों का करेंगे प्रचार - किसी अजनबी व्यक्ति को किराए पर मकान न दें।- कालोनियों, मोहल्लों में किसी संदिग्ध, अजनबी के सक्रिय होने की सूचना पुलिस को दें।
- साइबर क्राइम रोकने के लिए पब्लिक के बीच जाकर सावधानी बरतने को कहें। बैंक कर्मचारी बनकर धोखे से एटीएम कार्ड से होने वाली आन लाइन मार्केटिंग, रुपए निकालने के मामलों पर रोक लगाने के लिए प्रचार-प्रसार। - अवैध शराब और अन्य मादक पदार्थो की तस्करी के बारे में पुलिस को जानकारी दें। - क्राइम कंट्रोल के लिए अपना इंटेलीजेंस नेटवर्क डेवलप करें जिससे अपराधियों पर शिकंजा कसने में मदद मिल सके। - पुलिस के प्रति भरोसा रखते हुए लोगों के बीच जाकर पुलिस का विश्वास बढ़ाने का काम करें। वर्जन पुलिस तभी सफल होगी जब जनता का पूर्ण सहयोग हमेशा मिलेगा। क्राइम कंट्रोल में सुरक्षा समिति बेहद कारगर हो सकती है। इसलिए उनकी पूरी मदद ली जाएगी। मोहित अग्रवाल, आईजी जोन