बोर्ड करेगा पर्दाफाश, कौन चोर, उचक्का बदमाश
- हर थाना, चौकी पर पुलिस लगाएगी
- आईजी जोन ने दिया पुलिस को निर्देश GORAKHPUR: अपने आसपास इलाके में रहने वाले बदमाशों के बारे आम पब्लिक भी जान सकेगी। लूट, चोरी, छिनैती, मर्डर सहित कई पेशेवर अपराधों में शामिल बदमाशों का नाम जगजाहिर होगा। थानों और चौकियों के कैंपस में बोर्ड लगाकर संबंधित इलाके के बदमाशों का नाम लिखा जाएगा। यह सब कुछ एक माह के भीतर पूरे जोन में हो जाएगा। आईजी जोन मोहित अग्रवाल ने हर जिले की पुलिस को निर्देश जारी किया है। उतर जाएगा शराफत का चोलापुलिस की जांच में सामने आया कि तमाम पेशेवर बदमाश अपने एरिया में संभ्रात बनाने का ढोंग करते हैं। अपने थाना क्षेत्र के अलावा दूसरे थाना क्षेत्रों, गैर जिलों में सक्रिय रहकर वारदातों को अंजाम देते हैं। ऐसे में पड़ोसी, मोहल्ले के लोग उनके बारे में सही जानकारी नहीं रख पाते। आश्चर्य तब होता है जब कोई मामला पकड़ा जाता है। इसके साथ ही तमाम ऐसे लोग भी हैं जो विभिन्न प्रकार के अपराधों में संलिप्त हैं। लेकिन उनके बारे में गांव-मोहल्ले के लोग ठीक से नहीं जानते हैं। जोन के नवागत आईजी ऐसे लोगों को बेनकाब करने की तैयारी में जो शराफत का चोला पहनकर घूमते हैं।
थानों में लगेगा बोर्ड
अभी तक थानों और चौकी क्षेत्र के दुराचारियों का नाम बोर्ड पर चस्पा किया जाता था। पारंपरिक रूप से हिस्ट्रीशीटर, गैंगेस्टर के नाम ही लिखे जाते थे, लेकिन आईजी के नए आदेश ने संबंधित इलाके के उन सभी बदमाशों का नाम बोर्ड पर अंकित होगा जो किसी न किसी पेशेवर अपराध में सक्रिय रहे हैं। थानों और चौकियों पर बोर्ड लगाकर संबंधित बदमाश का नाम, उसके खिलाफ मुकदमा, मुकदमा दर्ज होने की तारीख, उसमें चल रही कार्रवाई का संक्षिप्त का विवरण सहित कई बिंदुओं का जिक्र किया जाएगा। हर थाना और चौकी क्षेत्र में संबंधित बदमाश का बोर्ड लगाया जाएगा।
तय होगी सिपाहियों की जिम्मेदारी किसी मामले में आसानी से पल्ला झाड़ने वाले सिपाही अपना पिंड नहीं छुड़ा पाएंगे। बीट, हलका देखने वाले सिपाहियों की जिम्मेदारी भी तय होगी। हर सिपाही अपने गांव, उसमें रहने वाले लोगों की पूरी डिटेल, पुलिस के मददगार, उस क्षेत्र के सक्रिय अपराधी, बाहर रहकर अपराध करने वाले व्यक्तियों के संबंध में जानकारी रखेगा। बीट के सिपाही अपने गांव-हलका की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। किसी तरह की गड़बड़ी सामने आने पर सबसे पहले सिपाहियों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। इसके बार चौकी इंचार्ज और थानेदार की भूमिका की पड़ताल होगी।बदमाशों का नाम सार्वजनिक होने से उनके बारे में लोग जान सकेंगे। उनकी हरकतों पर लोगों की नजर रहेगी। पब्लिक की मदद से पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर सकेगी।
मोहित अग्रवाल, आईजी जोन गोरखपुर