- आईजी ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश

- अफसर जांचेंगे यूपी 100 की हकीकत

GORAKHPUR: गुरु गोरखनाथ मंदिर और एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मचारी मोर्चाबंदी की ट्रेनिंग लेंगे। सेना की तरह किसी इमरजेंसी में जवाबी कार्रवाई के लिए कांस्टेबल को निपुण किया जाएगा। सोमवार को गोरखनाथ मंदिर और एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद आईजी ने यह निर्देश दिए। इस दौरान आईजी ने सिटी कंट्रोल रूम और ट्रैफिक की व्यवस्था का निरीक्षण किया। यूपी 100 की सेवा को बेहतर बनाने के लिए वाहनों की नियमित जांच करने को कहा। यूपी 100 के नोडल अफसर, आईजी के स्टाफ ऑफिसर और प्रभारी इंस्पेक्टर रोजाना कम से कम पांच वाहनों की जांच करके रिपोर्ट देंगे।

सेना के रंग में रंगा जाएगा मोर्चा

नेपाल से सटे होने की वजह से गोरखनाथ मंदिर और सिविल एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारी चिंतित रहते हैं। नौ नवंबर को आईजी मोहित अग्रवाल ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था। इस दौरान सामने आया कि किसी भी गेट पर बालू की बोरियों वाले मोर्चे नहीं बनाए गए थे। तब आईजी ने हर गेट पर मोर्चा बनाने का निर्देश दिया। सोमवार को आईजी दोबारा निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान सामने आया कि चार जगहों पर मोर्चा तो बना लिया गया है। दो जगहों पर अभी तक मोर्चा नहीं बना। प्रॉपर ट्रेनिंग की कमी के चलते उन पर तैनात पुलिस कर्मचारी सुरक्षा को लेकर सतर्क नहीं थे। इसलिए आईजी ने सभी पुलिस कर्मचारियों को ट्रेंड करने का निर्देश दिया। इससे जरुरत के अनुसार पुलिस कर्मचारी पोजीशन लेने, किसी अटैक के दौरान सेल्फ डिफेंस की जानकारी पा सकेंगे। उन्होंने बालू और मिट्टी से बने मोर्चा को सेना के रंग में रंगने को कहा।

हर दिन होगी यूपी 100 की चेकिंग

सिटी कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए आईजी ने रोजाना यूपी 100 की पांच गाडि़यों का निरीक्षण करने को कहा। जांच में गाडि़यों के लोकेशन के अनुसार खड़े होने, ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की वर्दी ठीक होने, पुलिस कर्मचारियों का व्यवहार, पीडि़त का फीड बैक का जायजा लिया जाएगा। आईजी ने कहा इससे कमियों को दूर करने के साथ ही पुलिस कर्मचारियों की सक्रियता जांची जा सकेगी। आईजी ने कहा कि कंट्रोल रूम में पहले दिन सामने आई समस्याओं का समाधान हुआ है। लखनऊ से आने वाली सूचना सिटी कंट्रोल रूम के मॉनीटर डिस्पले होने लगी है। गाडि़यों की लोकेशन भी दिख रही है। इससे यूपी 100 को दी जाने वाली सूचनाओं की मॉनीटरिंग दो लेवल पर होगी। आईजी ने कहा कि यूपी 100 के चलने की वजह से पुरानी व्यवस्था में अभी कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। हाइवे की पेट्रोलिंग, हॉक मोबाइल दस्ता और पुलिस पिकेट पहले की तरह मुस्तैद रहेगी। तीन माह की समीक्षा के बाद आगे कोई बदलाव किया जाएगा।

वर्जन

निरीक्षण में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था ठीक मिली। सभी अपनी ड्यूटी पर तैनात मिले। गोरखनाथ मंदिर और एयरपोर्ट पर मोर्चा बना दिया गया है। कंट्रोल रूम में आई गड़बड़ी दूर हो रही है।

- मोहित अग्रवाल, आईजी जोन

Posted By: Inextlive