- पुलिस लाइंस में आईजी ने की क्राइम रिव्यू मीटिंग

- स्कूल-कॉलेजों के आसपास दिखाई देने वाले मनचलों पर दिया कार्रवाई का आदेश

GORAKHPUR: पुलिस लाइंस में बुधवार को आईजी मोहित अग्रवाल ने जिले के अफसरों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले शांतिपूर्ण चुनाव और होली संपन्न कराने के लिए टीम की सराहना की। अगले ही पल पेडिंग पड़े केसेस को लेकर नाराज नजर आए और शीघ्र विवेचनाओं को निपटाने का आदेश दिया। ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस वालों को कमर कसने और खुद इसकी चेकिंग करने को भी कहा। वहीं स्कूल-कॉलेज के इर्द-गिर्द नजर आने वाले मनचलों को सबक सिखाने को कहा।

हर हाल में दर्ज करें केस

आईजी ने सभी थानेदार, सीओ व अफसरों को फरियादियों के साथ बेहतर संवाद रखने, सीयूजी नंबर पर फोन उठाने, तुरंत मुकदमा दर्ज करने को कहा। साथ ही चेताया कि अगर किसी थानेदार के केस दर्ज न करने की शिकायत आई तो कार्रवाई की जाएगी। कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था संभालना पुलिस की भी जिम्मेदारी है। हर चौकी और थाने पर तैनात पुलिस वाले सड़क पर रहने के दौरान जहां भी जाम लगे उसे खाली कराएं। कहा कि डायल 100 सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंचें। छेड़खानी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ऑपरेशन मजनू अभियान चलाने को कहा। खासकर स्कूल, कोचिंग के आसपास सक्रिय मनचलों पर कार्रवाई की जाए।

Posted By: Inextlive