चार्ज लेते ही आईजी ने दिखाए तेवर
- नवागत आईजी अमिताभ यश ने किया ज्वाइन
- सिटीजन चार्टर को लागू कराने पर रहेगा जोर GORAKHPUR : गोरखपुर जोन के नवागत आईजी अमिताभ यश ने थर्सडे को कार्यभार ग्रहण किया। डीआईजी डॉक्टर संजीव कुमार, एसपी सिटी सतेंद्र कुमार, एसपी ग्रामीण ब्रजेश सिंह, एसपी ट्रैफिक रमाकांत से बातचीत करके उन्होंने जानकारी ली। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने अपनी प्राथमिकता गिनाई। एक तेजतर्रार आईपीएस ऑफिसर के रूप में अमिताभ यश ने विभाग में अपनी अलग पहचान बनाई है। हर मामले की होगी दर्ज होगी एफआईआरअमिताभ यश ने माना कि लूट चाहे दो सौ रुपए की हो या फिर बड़ी, वारदात तो वारदात होती है इसलिए हर वारदात की एफआईआर दर्ज की जाएगी। छोटे मामलों को नजरअंदाज करने से ही बड़े मामले सामने आते हैं इसलिए हर मामले पर पैनी निगाह रखी जाएगी। पुलिसकर्मियों की कार्यदक्षता, उनकी कार्यकुशलता का लाभ पब्लिक को मिलेगा। विभाग के लोग अच्छे से काम कर सके, इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। क्राइम कंट्रोल की प्राथमिकता बरकरार रहेगी।
सिटीजन चार्टर को लागू कराने पर रहेगा जोरआईजी ने कहा कि पुलिस की पहली प्राथमिकता क्राइम कंट्रोल रहती है। इसके अलावा सिटीजन चार्टर को ठीक ढंग से लागू कराया जाएगा। पुलिस की सेवाओं को महत्व देते हुए उनका लाभ आम आदमी को देने की कोशिश होगी। गोरखपुर जिले में भूमि विवाद को लेकर खास सर्तकता बरती जाएगी। आईजी ने कहा कि जिसकी भूमि या प्रापर्टी है, उस पर कोई अन्य जबरन कब्जा करने की कोशिश करेगा तो कार्रवाई होगी। छोटे-मोटे विवादों को पुराने तौर-तरीकों से निपटाया जाएगा। तमाम ऐसी छोटी समस्याएं होती हैं जिनको थाना स्तर पर खत्म कराया जा सकता है।
रंगदारी का होगा सफाया, जुटाएंगे ग्राउंड लेवल पर सूचना आईजी ने कहा कि गोरखपुर और आसपास के जिलों में रंगदारी की घटनाएं सामने आई हैं। जेल में बंद बदमाश रंगदारी मांगते हैं। रंगदारी को पूरी तरह से मिटाने की कोशिश होगी। नेपाल बार्डर पर आतंकी गतिविधियों पर पूरी नजर रखी जाएगी। ग्राउंड लेवल पर इसकी सूचनाएं जुटाकर विभिन्न एजेंसियों से पुलिस कोऑर्डिनेट करेगी। छोटे बदमाशों पर पहले से कार्रवाई की जाएगी ताकि वे गैंग बनाने में कामयाब न हो सके।