अलर्ट: एप से लोन लिया तो हो जाएंगे बदनाम, भूले से भी न करें ये काम
गोरखपुर (ब्यूरो)।इन दिनों ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ढेरों लोन एप्स ब्लैकमेलिंग का धंधा करने के लिए अचानक एक्टिव हो गए हैं। इनके चक्कर में फंसे लोग मुंह छिपाते फिर रहे हैं या फिर सुसाइड तक का प्लान कर ले रहे हैं। लोन के नाम पर सारे डाक्यूमेंट, रिश्तेदार के नंबर और लेनदार की फोटो जमा कराकर एप्स के जरिए झटपट छोटे मोटे कर्ज दिए जा रहे हैं। इसके बदले ब्लैकमेलिंग कर कई गुना पैसे वसूले जा रहे हैं। बहुत से लोग परेशान हाल शिकायत लेकर साइबर क्राइम थाना भी पहुंच रहे हैं। सेल्फी लेकर देते लोन
साइबर क्राइम थाने की माने तो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अधिकतर लोन एप्स फेक चल रहे हैं। लोन लेने के लिए पहले कोई व्यक्ति उस एप को डाउनलोउड करता है। एप तय करता है कि आपको कितना पैसा मिल सकता है। अधिकतर तीन हजार रुपए के लोन से शुरुआत होती है। इसके लिए लोन एप पर लेनदार का नाम, पिता का नाम, दो गारंटर रिश्तेदार का नाम मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, पैन कार्ड, खाता संख्या, आईएफएससी नंबर और एक सेल्फी अपलोड कराई जाती है। इसके बाद लोन जारी होता है। इस तरह से ब्लैकमेल हो रहे लोग
सबसे पहले तीन हजार रुपए लोन के रूप में दिए जाते हैं। इसके बाद लेनदार के खाते में केवल 23 सौ रुपए आते हैं। 700 रुपए प्रॉसेसिंग फीस के नाम पर काट लिए जाते हैं। इसे जमा करने के लिए 15 दिन का टाइम दिया जाता है। तय टाइम पर लोन नहीं जमा करने पर उसकी किश्त तेजी से बढऩे लगती है। कई लोन एप ऐसे भी हैं जो सारी डिटेल लेकर ब्लैमेल कर कई गुना पैसा भी लेनदार से वसूलते हैं। साथ ही एक बार किसी भी एप से लोन लेने के बाद कई फेक कॉल भी आने लगती है। इन लोन एप के चक्कर में गंवा रहे पैसेलॉट मनी, इंजॉय कैश, रैम्बो कैश, वी कैश, लोन इन कैश, रिंग पे, स्टेशफीनकेस-1वॉट्सएप पर वायरल की अश्लील तस्वीर
खोराबार एरिया के एक युवक ने 5 हजार रुपए लोन एप से लिए। जिसकी किश्त भी जमा करता रहा। लेकिन इसी बीच लेनदार के पास वॉट्सएप पर कॉल आई कि वह जल्दी से 15000 रुपए जमा कर दे नहीं तो उसकी अश्लील फोटो वायरल कर दी जाएगी। 15 हजार रुपए का नाम सुनकर लेनदार घबरा गया। उसने वॉट्सएप पर आए मैसेज को भी इग्नोर कर दिया। इसके बाद लोन देने वाली एप ने लेनदार की अश्लील फोटो रिश्तेदारों के मोबाइल पर वायरल कर दी। जिसके बाद से वह युवक मुंह छिपाते फिर रहा है।केस-2गंदी फोटो भेजकर दे रहे गालियांशाहपुर एरिया के एक युवक ने दोस्तों की बातों में आकर एक लोन एप डाउनलोड कर लिया। उसने लोन एप से 3000 रुपए कर्ज के रूप में लिए। अब उसके मोबाइल पर गंदी-गंदी गालियों वाला वायस मैसेज आ रहा है। उसे धमकी दी जा रही है कि अगर उसने 20 हजार रुपए नहीं जमा किए जो उसकी अश्लील फोटो वायरल कर दी जाएगी। सेंपल के रूप में उसकी एक अश्लील फोटो भेजी गई।ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फेक एप बनाकर लोन देने का धंधा चल रहा है। इसके चक्कर में फंसे लोगों को परेशानी के सिवा कुछ और नहीं हासिल नहीं होता है। ऐसे एप से बचने के लिए लगातार पब्लिक को अवेयर किया जाता है।- उपेन्द्र कुमार सिंह, एक्सपर्ट, साइबर अपराध थाना