नहीं घूमा मीटर तो निशाने पर आप
गोरखपुर (ब्यूरो)। भीषण गर्मी में जहां सभी कंज्यूमर्स की बिजली की खपत में बेतहाशा इजाफा हुआ, वहीं 2 से 5 किलोवाट के 50 हजार कंज्यूमर्स ने 50 यूनिट से कम बिजली ही खर्च की। अभियंताओं का मानना है कि यह मुमकिन नहीं है। अंदेशा है कि या तो बिजली चोरी हो रही है या फिर मीटर रीडरों की मिलीभगत से रीडिंग स्टोर की जा रही है। चीफ इंजीनियर ने भी निदेशक के आदेश से वितरण खंडों को अवगत कराकर जांच कराने के निर्देश दिए है। फिजिकल जांच के आदेशनिदेशक कॉमर्शियल ई.राजेंद्र प्रसाद ने सचाई जानने के लिए इन 50 हजार घरों-दुकानों की फिजिकल जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। मुख्य अभियंता ने सभी संबंधित वितरण खंडों को कनेक्शनों की जांच करने को कहा है ताकि असलियत सामने आ सके। निगम की टीमें अब 50 हजार घरों-दुकानों पर जाकर फिजिकल रूप से मीटर व कनेक्शन की जांच करेगी।
जून में हुई 40 यूनिट खपत
निदेशक कॉमर्शियल ई.राजेंद्र प्रसाद के पत्र के मुताबिक हाल ही में आरएमएस पोर्टल पर जून माह का डेटा अपलोड होने पर यह तथ्य सामने आया है कि शहरी क्षेत्र के चारों खंडों के करीब 32 हजार कनेक्शनों से जुड़े परिसर में जून माह में शून्य से लेकर 40 यूनिट तक बिजली खपत दर्ज की गई। ऐसे में इन परिसरों में या बिजली चोरी की जा रही है या फिर बिलिंग एजेंसी के मीटर रीडरों ने रीडिंग छोड़ कर न्यूनतम रीडिंग दर्ज की है। क्योंकि किसी भी कनेक्शन पर भीषण गर्मी के बाद भी शून्य से लेकर महज 40 यूनिट तक बिजली खपत का कोई औचित्य समझ से परे प्रतीत हो रहा है। ऐसे में परिसरों की जांच कराई जाए। मीटर रीडर बढ़ा रहे कंज्यूमर्स की मुश्किलबिलिंग एजेंसी के मीटर रीडर कंज्यूमर्स को सुविधा देने की बजाए उनकी मुश्किल बढ़ा रहे। अभियंताओं का कहना है कि गलत रीडिंग पर बिल बनने से कंज्यूमर्स के साथ ही निगम के कर्मचारियों को भी मुश्किल झेलनी पड़ती है। बिल सुधार करने में राजस्व लिपिकों का पसीना छूट जा रहा है। ये कम खपत वाले कंज्यूमरवितरण मंडल कम खपत वाले कंज्यूमर्स की संख्यानगरीय वितरण मंडल 32432 कनेक्शनदेवरिया वितरण मंडल 12788 कनेक्शन
कुशीनगर वितरण मंडल 4854 कनेक्शनशहरी के करीब 32 हजार कंज्यूमर्स के 50 यूनिट से कम बिजली बिल बनाए जाने पर संदेह है। इनकी स्कैनिंग सर्वे कराया जाएगा। चारों डिविजन में चिन्हित कनेकशनों की जांच कराई जाएगी। ई। लोकेंद्र बहादुर सिंह, एसई शहर कम खपत वाले 50 हजार कंज्यूमर्स की सूची निदेशक कॉमर्शियल ने भेजी है। उनके निर्देश से सभी संबंधित वितरण खंडों को अवगत करा दिया है। चिन्हित कनेक्शनों की जांच कराई जा रही है। ऐसा नहीं कहा जा सकता है कि सभी कनेक्शनों पर बिजली चोरी हो रही है। ई। आशु कालिया, चीफ इंजीनियर