Gorakhpur News : पुलिस बनकर कोई हड़काए तो 112 मिलाएं, फ्रॉड से बचने के लिए एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने दी सलाह
गोरखपुर ब्यूरो।त्योहार से जुड़े पब्लिक के कई सवाल दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के पास आए थे। इन सवालों को लेकर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर से बात की। सवालों का जवाब देते हुए एसएपी ने बताया, अगर कोई सादे कपड़ों में पुलिस बनकर हड़काए और चेकिंग करने का प्रयास करे तो तत्काल 112 मिलाएं। ऐसे ही कई सवालों के जवाब और त्योहार को लेकर प्लानिंग एसएसपी ने डीजे आईनेक्स्ट रिपोर्टर से शेयर किया। पब्लिक के सवालों का एसएसपी ने दिया जवाबनिखिल कुमार गुप्ता का सवाल है कि धनतेरस, दिवाली में मार्केट में जाम लगता है, वहां इससे निपटने के लिए केवल एक से दो टै्रफिक जवाब तैनात रहते हैं, ऐसा नहीं हो सकता कि जहां भीड़ अधिक हो वहां 4-5 जवान की डयूटी लगाई जाए?
एसएसपी: जहां भी प्रेशर प्वाइंट यानी भीड़ वाली मार्केट हैं। वहां पर जाम हटाने के लिए पर्याप्त ट्रैफिक पुलिस रहेगी, प्रेशर वाले प्वाइंट चिन्हित कर लिए गए हैं।बृजेश शुक्ला लिखते हैं कि मेन रोड पर क्रैकर्स यानी पटाखा जलाने पर रोक लगनी चाहिए। एसएसपी: लोग सुरक्षित और लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए आतिशबाजी करें, सड़क पर कोई पटाखा ना जलाने पाए, ऐसा करने से पुलिस भी रोकेगी।
तुलसी कश्यप का सवाल है कि धनतेरस, दिवाली को देखते हुए भीड़ वाली मार्केट में तीन पहिया और चार पहिया खतरा उत्पन्न कर सकते हैं, इससे जाम भी लगता है, इनका प्रवेश बाजार में वर्जित कर देना चाहिए?एसएसपी: धनतेरस के दिन भीड़ भाड़ वाली मार्केट में रूट डायवर्जन रहेगा, चार पहिया और भारी वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा।मार्केट जाएं तो क्या सावधानी बरतें?एसएसपी ने कहा, पब्लिक अगर वैल्यूबल यानी महंगे जेवरात या सामान लेकर चल रही है तो अलर्ट रहें। कोई भी उनको बाजार में पुलिस बनकर चेकिंग के लिए कहे तो 112 पर सूचना दें, पुलिस कभी सादे कपड़ों में सामान नहीं चेक करती है। अगर आप बस या ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो किसी अंजान व्यक्ति का दिया हुआ खाद्य पदार्थ का सेवन कतई ना करें, बच्चों और बुजुर्गों का ध्यान रखें।पुलिस का हेल्पलाइन नंबर 112 पुलिस1090 वूमेन हेल्पलाइनबच्चों के लिए हेल्पलाइन नंबर1098 चाइल्ड हेल्पलाइनसाइबर फ्रॉड होने पर 1930गवर्नमेंट की वेबसाइट www.cybercrime.gov.in गोरखपुर साइबर थाने का ईमेल- cyberthana.gr@up.gov.in मोबाइल चोरी होने पर सीईआईआर पोर्टल लिंक पर ब्लॉक कराएं www.ceir.gov.inसिटी में गाड़ी या किसी स्थान पर सामान छूट जाने पर कॉल करें - 8081208538
जाम की समस्या की सूचना देने के लिए यहां कॉल करें- 8081208552
अधिकारियों के सीयूजी नंबरएसएसपी- 9454400273एसपी सिटी- 9454401054एसपी ट्रैपिक- 9454403528एसपी नॉर्थ- 9454400452एसपी साउथ- 9454401055