शहर को स्वच्छ रखने के उदेश्य से नगर निगम ने अब गंदगी फैलाने वालों पर सख्ती तेज कर दी है. नगर निगम अब सूखा और गीला कूड़ा अलग न रखने वाले दुकानदारों पर जुर्माना लगाया जाएगा.


गोरखपुर (ब्यूरो)।दुकानदारों को अनिवार्य रूप से कूड़ेदान रखना होगा। शनिवार को रेलवे स्टेशन क्षेत्र में अभियान चलाकर कई दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया। स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी व सहायक नगर आयुक्त डॉ। मणिभूषण तिवारी के नेतृत्व में चले अभियान में एक-एक दुकानों पर कूड़ेदान रखवाया गया। दुकानदारों से सूखा व गीला कूड़ा अलग रखने को कहा गया। डॉ। मणिभूषण तिवारी ने बताया कि रेलवे स्टेशन और रेलवे बस स्टेशन रोड पर सबसे ज्यादा कूड़ा निकलता है। यहां कई दुकानदार रात में कूड़ा सड़क पर फेंक देते हैं। कई नाले-नालियों में कूड़ा डाल देते हैं। इससे न सिर्फ नाले-नालियां चोक होती हैं वरन गंदगी भी फैलती है। इसे देखते हुए रोजाना अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि कूड़ा उठाने नगर निगम के वाहन रोजाना भेजे जा रहे हैं। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त सुरेंद्र ङ्क्षसह, सफाई निरीक्षक राम विजय, सफाई सुपरवाइजर सहीदुल्ला आदि मौजूद रहे।


जलभराव वाले स्थानों की बनाएं सूची

शनिवार को जलभराव से निपटने के इंतजाम पर अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्र ने चर्चा की। कहा कि सभी जोनल अधिकारी, सफाई निरीक्षक और सफाई सुपरवाइजर जलभराव वाले स्थानों को चिह्नित कर सूची बना लें ताकि वर्षा के पहले पानी निकालने की व्यवस्था दुरुस्त की जा सके। उन्होंने हांसूपुर, गीता प्रेस, लालडिग्गी, मुंशी प्रेमचंद पार्क के सामने होने वाले जलभराव पर नजर रखने को कहा। महानगर के सभी संपवेल की सफाई कर अनुरक्षण कराने, खराब पंप को तत्काल ठीक कराने को कहा। दाउदपुर नहर रोड पर लोक निर्माण विभाग की ओर से बनाए जा रहे नाले के कारण जलभराव की समस्या को दूर कराने को कहा। अलवापुर तिराहे पर पुलिया की सफाई कराने, एचएन चौराहे पर दो पंङ्क्षपग सेट लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य अभियंता संजय चौहान, डॉ। मणिभूषण तिवारी, डॉ। मुकेश रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive