हम समस्या छापते ही नहीं, सुलझाते भी हैं
- इसी माह आई नेक्स्ट के कॉलम 'मैं भी रिपोर्टर' में पब्लिक की समस्या हुई थी पब्लिश
- स्पॉट पर होगी प्रॉब्लम सॉल्व, खबर भेजने वालों को सर्टिफिकेट दे किया जाएगा सम्मानितGORAKHPUR: आई नेक्स्ट पब्लिक की समस्या को छपता ही नहीं है, बल्कि उन्हें सुलझाता भी है। इसी माह आई नेक्स्ट के स्पेशल कॉलम 'मैं भी रिपोर्टर' में तिवारीपुर आवास विकास कॉलोनी में घर के सामने कूड़ा गिराने और व्ही पार्क में गंदगी फैलाने की खबर पब्लिश हुई। खबर पब्लिश होते ही प्रशासन की नींद खुली और दोनों जगहों पर सफाई के लिए आश्वासन दिया। नगर निगम ने आई नेक्स्ट को फोन कर बताया कि मंगलवार सुबह तिवारीपुर आवास विकास कॉलोनी में सफाई अभियान चलाएगा। वहीं उद्यान विभाग ने भी पार्क की सफाई के लिए हमें फोन किया। इन दोनों जगहों पर फैली गंदगी के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। स्थिति यह थी कि पार्क में टहलने आने वाले लोगों को बैठने के लिए जगह नहीं मिलती थी। वहीं कॉलोनी में गंदगी और कूड़े के कारण आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता था। कुछ जिम्मेदार नागरिकों से मिली इन खबरों को छापने के बाद अब आई नेक्स्ट टीम स्पॉट पर जाकर समस्या का समाधान करवाएगी। साथ ही हमारी तरफ से इन सिटीजन जर्नलिस्ट्स को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया जाएगा।