टीचर मीटर-स्टूडेंट्स को भी मिलेगा वोट डालने का मौका
- टीचर मीटर के साथ आज से शुरु होगी फेवरेट टीचर की तलाश
- सिटी के 5 स्कूल्स में ऑर्गेनाइज होगी टीचर मीटर एक्टिविटी GORAKHPUR : यूं तो सभी टीचर्स अपने आप में खास होते हैं, लेकिन टीचर्स की भीड़ में कुछ ऐसे टीचर्स भी होते हैं जो स्टूडेंट्स के लिए खास होते हैं। स्टूडेंट्स बैलट वोटिंग के थ्रू अपने फेवरेट टीचर का सेलेक्शन करेंगे। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी अब वोट करेंगे। इसके लिए आई नेक्स्ट उन्हें मौका देने जा रहा है। इसकी शुरुआत 6 सितंबर से होगी। आई नेक्स्ट की ओर से ऑर्गेनाइज 'टीचर मीटर 2016' में स्टूडेंट्स को बैलट पेपर के थ्रू वोट डालने का मौका मिलेगा। सबसे ज्यादा वोट पाने वाले टीचर को फेवरेट टीचर का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। आज दो स्कूल्स से होगी शुरुआतआई नेक्स्ट के टीचर मीटर एक्टिविटी की शुरुआत सिटी के दो स्कूल्स से होगी। इसमें पहले दिन यानि 6 सितंबर को स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल और कैंटन पब्लिक स्कूल में एक्टिविटी ऑर्गनाइज की जाएगी। इन स्कूल्स में स्टूडेंट्स अपने फेवरेट टीचर के लिए वोट करेंगे। वहीं, 7 सितंबर को 3 स्कूल्स में यह एक्टिविटी ऑर्गनाइज की जाएगी। इसमें गोरखपुर पब्लिक स्कूल, अलमा मैटर द स्कूल और स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज मानीराम के नाम शामिल हैं।